Diljit Dosanjh: यह सच है कि दिलजीत दोसांझ को लोग काफी पसंद करते हैं और उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टिंग हो या फिर आवाज इनका जादू हर तरफ देखा जाता है लेकिन इस सब के बीच उन्हें चारों तरफ से बवाल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने का फैसला लिया और उनकी फिल्म Sardaar Ji 3 बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि लोगों के बीच उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर रोष देखा जा रहा है। अब ऐसे में Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नाम भी शुमार है। B Praak से लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी तक ने Diljit Dosanjh पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
दिलजीत दोसांझ के लिए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की जेल की मांग
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गुस्से में Diljit Dosanjh को गिरफ्तार करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब करने की कोशिश भारत की तरफ से की जा रही है। ऐसे समय में दुश्मन के साथ दिलजीत दोसांझ ने अपने फायदे के लिए रिश्ता रखा है। उन्हें भारत में क्या कोई एक्ट्रेस नहीं मिली जिसके साथ वह काम कर सके सरकार को चाहिए कि तुरंत कार्रवाई कर सरदार जी 3 को बैन करें और उनकी गिरफ्तारी कर जेल में उन्हें डालें।
B Praak ने Diljit Dosanjh की लगाई क्लास

वहीं इस लिस्ट में बी प्राक का नाम भी शामिल है जिसका दिलजीत दोसांझ पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी पर लिखा कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं फट्टे मुंह तेरे।” इस सबसे हटकर सोशल मीडिया पर भी लोग Diljit Dosanjh को लताड़ लगाने में पीछे नहीं है। उनकी अपकमिंग फिल्मों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। अब ऐसे में यह देखना काफी खास होने वाला है कि क्या इसका असर सनी देओल की Border 2 को भी देखने को मिलता है क्योंकि इसमें वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं।
जहां तक बात करें हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 की तो यह 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। यह ऐसे समय में चर्चा में है जब पाकिस्तानी स्टार्स को भारत में बैन कर दिया गया है।