Home मनोरंजन Swara Bhasker की सास Pati Patni Aur Panga में आकर बहू की...

Swara Bhasker की सास Pati Patni Aur Panga में आकर बहू की असलियत से उठाती दिखी पर्दा, खुद आंसू नहीं रोक पाई कंट्रोवर्सी क्वीन

कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर की सास ने पति पत्नी और पंगा में आकर अपनी बहू को लेकर कुछ ऐसा कहती हुई नजर आई जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं क्यों खुद आंसू नहीं रोक सकी एक्ट्रेस।

Swara Bhasker
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Swara Bhasker

Swara Bhasker: सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी का शो पति पत्नी और पंगा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ऐसे में शो में आए दिन कंटेस्टेंट अपनी पर्सनालिटी को लेकर खुलासे कर रहे हैं। जहां सेलिब्रिटी पर लोगों की नजरे बनी हुई है। वहीं इस सबके बीच स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद के साथ Pati Patni Aur Panga में नजर आ रही है। अब एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां फहाद अहमद की मां यानी Swara Bhasker की सास कुछ ऐसा कह जाती है जो सुनकर निश्चित तौर पर अक्सर कंट्रोवर्सी में रहने वाली एक्ट्रेस इमोशनल हुई बल्कि फैंस के बीच भी यह चर्चा में है।

स्वरा भास्कर की सास ने एक्ट्रेस के नए रूप से करवाया रूबरू

फहाद अहमद पति पत्नी और पंगा में कहते हैं कि जिंदगी का सबसे बड़ा सुकून यही है कि जो रिलेशनशिप मेरी वाइफ मेरी मां के साथ शेयर करती है। इस पर Swara Bhasker कहती है कि “मुझे आंटी कि अगर कोई भी बात बुरी भी लगे तो मैं उनके साथ नहीं झगड़ा करुंगी मैं फहाद के साथ झगड़ा करुंगी।” लेकिन चौंकाने वाली बात तब होती है जब स्वरा भास्कर की सास यह कह बैठती है कि यह फहाद से झगड़ा करती है बहुत ज्यादा कि आप मम्मी को कॉल नहीं करता है मम्मी से जल्दी-जल्दी बात नहीं करता है।

सास की बात सुन इमोशनल हुई Swara Bhasker

स्वरा भास्कर की सास का कहना है कि पूरे परिवार के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान देती है ऐसी दुल्हन मैं नहीं देखी पूरे मेरे बरेली में। मैं यह कहती हूं कि मैं ऐसा सोच भी नहीं रही थी मुझे ऐसी दुल्हन मिली है। परिवार बहुत खुश है इतना सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ताली बजाने लगते हैं और कहते हैं बरेली की बेटी। इतना ही नहीं फहाद अहमद की मां यह भी कहती है कि ऐसा नहीं है कि मैं यह टीवी पर बोल रही हूं यह सच है कि मुझे मेरी दुल्हन बहुत अच्छी मिली। Pati Patni Aur Panga की वजह से Swara Bhasker एक बार फिर चर्चा में आ गई है जहां वह खुद इमोशनल हो गई।

Exit mobile version