Viral Video: जहां एक तरफ चीते को रफ्तार के लिए जाना जाता है। वहीं, दूसरी तरफ शेर को तेज बुद्धि और ताकत के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या हो अगर ये दोनों ही आपस में भिड़ जाएं? Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें चीते को शेरों के झुंड ने घेरा हुआ है। वो उसे खाना चाहते हैं। लेकिन चीता इन जंगल के राजाओं से पूरी टक्कर ले रहा है। वीडियो का अंत काफी हैरान करने वाला है। लेकिन शेरों से भिड़ता चीता लोगों का ज्यादा ध्यान खींच रहा है।
शेरों पर भारी पड़ा चीता
शेर और चीते की लड़ाई का ये Viral Video सोशल मीडिया पर Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक साथ कई सारे शेरों ने चीते को दबोचा हुआ है। वो उसे खाना चाहते हैं। वहीं, चीता हार नहीं मान रहा है वो हर वार का जवाब दे रहा है। इस दौरान वो खुद को बचाने के लिए अकेला ही लड़ रहा है। चीते के इस जोश को देखकर शेरों को डर भी लग रहा है। लेकिन अंत में एक शेर उसे पकड़ लेता है। अंत में भले ही चीते ही हार हुई हो लेकिन वो जंगल के राजाओं को मजा चखाने में कामयाब रहा है।
Viral Video देख यूजर्स हुए चीते के फैंन
ये जिंदगी और मौत का वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 8 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 3 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बहादुर चीते को सलाम’। दूसरा लिखता है, ‘1 चीता और 10 शेरट’। यूजर्स चीते की जमकर तारीफ कर रहे हैं।