Home Viral खबर Greater Noida Viral Video: ससुराल में जिंदा जलाकर मारी गई निक्की की...

Greater Noida Viral Video: ससुराल में जिंदा जलाकर मारी गई निक्की की मां का फूटा गुस्सा, दोगले समाज से बोली ‘इसीलिए बेटी को पैदा करके मरवाते..’

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा में ससुरालियों के द्वारा निक्की को जलाकर मार दिया गया है। इस समय पूरा परिवार जेल में है। इस बीच निक्की की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो दोगले समाज से सवाल कर रही हैं।

Greater Noida Viral Video
Greater Noida Viral Video: Picture Credit: News24 x

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा में ससुरालियों के द्वारा दहेज के लिए निक्की को जलाकर मार दिया गया है। इस मामले में पति सहित पूरे ससुराल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निक्की के परिजनों का आरोप है कि, ससुराल वाले पैसों की मांग कर रहे थे। इसलिए वो उनकी बेटियों को परेशान करते थे। इस समय सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस बीच निक्की की मां का एक वीडियो Socail Media पर वायरल हो रहा है। इसमें बेबस और टूटी हुई मां दोगले समाज के मुंह पर तमाचा मारने वाले सवाल पूछ रही हैं।वो कह रही है कि, इसलिए बेटियों को पैदा करते हैं ताकि उन्हें कोई मार दे। हम तब समाज को मानेंगे जब आरोपियों को भी जिंदा जलाया जाएगा।

बेटी निक्की को खोने के बाद मां का फूटा दर्द

बेटी की इस खौफनाक मौत से मां टूट गई है। वह समाज से सवाल कर रही हैं और पूछ रही हैं, हम बेटी पैदा करने से नहीं डरते हैं, हम ऐसे दरिंदों से डरते हैं जो बच्चियों को मार देते हैं।

Watch Video

Greater Noida Viral Video में सुना जा सकता है कि, निक्की की मां बता रही है कि, उनकी बेटियां कमा कर अपने ससुरालियों को ही खिला रही थी, लेकिन फिर भी मार दिया। उनका कहना है कि, अगर इनकी बेटी के साथ ऐसा हादसा होता तब जाकर वो समझते । निक्की की मां का दर्द अब सवालों में दिख रहा है।

Greater Noida Viral Video का क्या है मामला?

आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा की निक्की और उसकी बहन की शादी एक ही घर में साल 2016 में हुई थी। लेकिन ससुराल वाले उन्हें दहेज के लिए तंग कर रहे थे। 21 अगस्त को पहले तो निक्की को सास और पति विपिन ने पीटा फिर जिंदा जलाकर मार दिया। इसकी गवाही खुद निक्की के बेटे ने दी है। इसके साथ ही जब निक्की पर परिजन ये जुर्म ढा रहे थे तो उसकी बहन ने पिटाई और आग का वीडियो बनाकर अपने मायके भेज दिया। जिसके बाद इस घटना की क्रूरता लोगों के सामने आयी है। निक्की के ससुराल के सभी लोग फिलहाल जेल में बंद हैं और मामले की जांच चल रही है। निक्की की मां का वीडियो देख लोग काफी विचलित हो रहे हैं।

Exit mobile version