Home मनोरंजन आखिर कौन है Tara Sutaria से वादा करने वाला शख्स, अदार जैन...

आखिर कौन है Tara Sutaria से वादा करने वाला शख्स, अदार जैन की शादी के बाद डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर कहीं ये बात

Tara Sutaria: आदर जैन की शादी के बाद तारा सुतारिया ने डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट कर अपनी दिल की बात कहती हुई नजर आई और खुद को लेकर प्यार का इजहार किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन ने भी जीता लोगों का दिल।

Tara Sutaria
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Tara Sutaria

Tara Sutaria: तारा सुतारिया ने इंगेजमेंट फिंगर में रिंग पहन कर सोशल मीडिया पर जब तस्वीर शेयर की तो लोगों के बीच हलचल मच गई। जहां एक्स बॉयफ्रेंड Aadar Jain की शादी के बाद से एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई है तो वही इस सब के बीच डायमंड रिंग की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई तो लोगों के बीच बातें करने लगी। क्या Tara Sutaria की इंगेजमेंट हो गई है तो आप यहां गलत है। उन्हें यह प्रॉमिस बॉयफ्रेंड से नहीं एक स्पेशल से मिला है और उन्होंने इस बात की पूरी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर फिलहाल चर्चा में है।

तारा सुतारिया ने फोटो के साथ की दिल की बात

अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें डायमंड रिंग्स को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी। इसे पहनकर Tara Sutaria ने कैप्शन में कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर लोग बात बना रहे हैं। इसके साथ ही अपने साथ किए गए वादे को लेकर भी बात करती हुई दिखी।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “एक महिला के तौर पर मेरा मानना है कि सबसे बड़ा वादा खुद से करना है और यह जीवन का सबसे बड़ा आनंद है। इस दुनिया में आप जो है उसके प्रति सच्चे रहे। मैं अपने आप का जश्न खुद को एक खूबसूरत प्रॉमिस रिंग देकर मनाती हूं। यह निरंतर याद दिलाता है कि मैं अभी और हमेशा से खुद प्यार करती हूं और खुद का सम्मान करती हूं और हां मेरी दुनिया में हमेशा महिला दिवस होता है।”

क्या Aadar Jain को तारा सुतारिया ने दिया ये जवाब

आदर जैन के उस बयान को लेकर जवाब लोग समझ रहे हैं जो अलेखा आडवाणी के साथ शादी के दौरान उन्होंने कहा था। दरअसल आदर के टाइम पास वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर Tara Sutaria का नाम उछाला गया तो वहीं अब इस पोस्ट को लोग Aadar Jain से जोड़ने लगे।हालांकि फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version