Tere Ishq Mein Teaser: कृति सेनन और धनुष की तेरे इश्क में का टीजर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर रोमांस के एक अलग लेवल को दिखाने के लिए काफी है। यहां प्रेमिका की हल्दी में पहुंचकर प्रेमी ने हंगामा काटा। तेरे इश्क में टीजर को देखकर फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो जाएंगे क्योंकि आनंद एल राय के निर्देशन का गजब कमाल साफ नजर आया है। दिल टूटे हुए आशिक के किरदार में धनुष ने वाकई किसी धमाके से कम नहीं है जो अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में आकर बवाल मचाते हुए दिखे। आइए जानते हैं आखिर टीजर में क्या हुआ खास और कब हो रही है यह फिल्म रिलीज।
क्या आपने देखा Tere Ishq Mein Teaser में धनुष के डायलॉग और बदला लेने का अंदाज
तेरे इश्क में हो गए फना कैप्शन के साथ कृति सेनन ने टीज़र को जारी किया है जहां कहा गया शंकर और मुक्ति के ग्रैंड दुनिया में आपका स्वागत है। तेरे इश्क में टीजर की शुरुआत कृति सेनन की हल्दी से होती है जिनके चेहरे का रंग उड़ जाता है जब वह सामने चोटिल धनुष को देखती हैं। इसके बाद आवाज आती है, “अपने बाप को जलाने गया था बनारस सोचा तेरे लिए गंगाजल ले लेता हूं नई जिंदगी शुरू कर रही है पुराने पाप तो धो ले।”
इसके बाद धनुष कृति सेनन के माथे पर गंगाजल डालते हुए नजर आते हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा और नाराजगी की साफ झलक दिखाई देती है। धनुष तेरे इश्क में टीजर में कहते हैं, “शंकर करे तेरा बेटा हो तुझे भी पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं वह भी किसी के बेटे होते हैं।”
आखिर कब होने वाली है धनुष और कृति सेनन की मूवी तेरे इश्क में रिलीज
तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स डायरेक्टर्स का तेरे इश्क में टीजर वाकई खतरनाक है जहां धनुष एक बार फिर से रांझणा अवतार में नजर आने वाले हैं। हिंदी और तमिल भाषा में 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। आनंद एल राय की तेरे इश्क में की जब से घोषणा हुई थी लोग इंतजार में थे।