Thalapathy Vijay: जन नायकन तनातनी के बीच विजय ने भरी हुंकार, कहा- ‘हम किसी के आगे नहीं झुकने वाले’

Thalapathy Vijay: जहां एक तरफ थलापति विजय की जन नायकन रिलीज नहीं हो सकी तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह किसी के सामने नहीं झुकने वाले हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Thalapathy Vijay: थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन को लेकर जहां एक तरफ कंट्रोवर्सी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि हम किसी प्रेशर के आगे नहीं झुकने वाले हैं। आखिरी फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी जारी है लेकिन इस तक के बीच थलापति विजय ने क्यों अपनी बात बुलंद करते हुए नजर आए। तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के अध्यक्ष एक स्ट्रेटजी मीटिंग में थलापति विजय ने यह कहा कि वह किसी भी प्रेशर में नहीं झुक सकते। 30 साल से पार्टियों ने हमें कम आंका है। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

थलापति विजय ने विरोधियों के खिलाफ की आवाज बुलंद

टीवीके के स्ट्रेटजी मीटिंग में थलापति विजय मुखर होते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने कहा कि “30 साल से विरोधी पार्टियों ने हमें कम आंका है लेकिन लोगों ने मुझे मेरे करियर के पिच पर यह पोजीशन दी है। ऐसे में हम किसी को प्रेशर के आगे नहीं झुकने वाले। क्या यह चेहरा ऐसा लगता है कि यह किसी दबाव में झुक जाएगा। वह बिना किसी एलायंस के चुनावी मैदान में उतरेंगे और डेमोक्रेटिक वॉर में अपना शो दिखाएंगे।” उन्होंने कथित तौर पर चुनाव को डेमोक्रेटिक वॉर बताया।

Thalapathy Vijay की क्या कम होगी जन नायकन को लेकर मुश्किलें

गौरतलब है कि थलापति विजय चौतरफा घिरे हुए हैं जहां एक तरफ सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले में पूछताछ की है। वहीं दूसरी तरफ उनकी आखिरी फिल्म जन नायकन पर सेंसर बोर्ड की तरफ से रोक लगा दी गई है और रिलीज तारीख नहीं दी गई। कहा जा रहा है कि इस मामले में 27 जनवरी को फिर कोई फैसला हो सकता है। पिछले साल सितंबर में करूर में उनकी रैली में भगदड़ मच गई थी जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी इसे लेकर सीबीआई के सवालों के घेरे में थलापति विजय हैं। वही 27 जनवरी को सेंसर बोर्ड विवाद में क्या फैसला हाई कोर्ट सुनाती है यह देखना दिलचस्प हो सकता है क्योंकि उनकी फिल्म जननायक कल 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी।

 

 

Exit mobile version