Thamma Audience Review: रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की थामा दिवाली के बाद यानी आज 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैमियो को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे लेकिन इस सब के बीच वरुण धवन ने अपने कैमियो से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इसे बाप लेवल एंट्री बताया जा रहा है। फिल्म को सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे थे लेकिन इस सब के बीच फैंस की दीवानगी भी साफ नजर आ रही है। आइए जानते हैं थामा ऑडियंस रिव्यू जो देखने के बाद आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं अगर आप किसी और कॉमेडी को लेकर इंतजार कर रहे थे।
कहानी से लेकर कॉमेडी तक बनी है थामा की जान
थामा ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो इसे लेकर लोगों का कहना है कि यह पूरे एंटरटेनिंग फिल्म है जिसकी कहानी काफी अलग है। यूनिक कहानी इसे सबसे खास बनाती है। यही वजह है कि फैंस न सिर्फ हॉरर बल्कि कॉमेडी के तरीके को खूब एंजॉय कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने कमाल किया है। फिल्म की खासियत यह है कि इसकी कहानी सबसे हटके है और बॉलीवुड में ऐसी फिल्में नहीं बनी है यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं।
थामा ऑडियंस रिव्यू में लोगों ने आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म को कहा फैमिली एंटरटेनर
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो श्रद्धा कपूर के कैमियो का लोग इंतजार कर रहे थे लेकिन इस सबसे हटके वरुण धवन ने अपने भेड़िया वाले अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी भिड़ंत को लेकर लोग सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कमेंट में प्यार लुटा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन इन यूजर्स के मुताबिक आप थामा को एंजॉय कर सकते हैं। अगर आप किसी हॉरर कॉमेडी को देखना पसंद करते हैं। इसके अलावा लोगों का कहना है कि यह एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है।