Home मनोरंजन Thandel Box Office Collection Day 1: Naga Chaitanya और Sai Pallavi की...

Thandel Box Office Collection Day 1: Naga Chaitanya और Sai Pallavi की रुला देने वाली लव स्टोरी ने मोह लिया जनता का दिल, कमाई से गदगद मेकर्स

Thandel Box Office Collection Day 1: Naga Chaitanya और Sai Pallavi की थंडेल फिल्म को फैंस पसंद कर रहे हैं। पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। अगर इस Valentine Day Week पर आपका मूवी देखने का प्लान है तो इस लव स्टोरी को देख सकते हैं।

0
Thandel Box Office Collection Day 1
Picture Credit: Google Thandel Box Office Collection Day 1

Thandel Box Office Collection Day 1: इस प्यार के मौसम में Naga Chaitanya और Sai Pallavi की ‘थंडेल’ फिल्म का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को Valentine Day Week के मौके पर रिलीज हुई ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 आ गया है। इसे देखने के बाद मेकर्स के चेहरे पर खुशी आ गई है। लगभग 75 करोड़ के बजट से बनी ये South Film पहले दिन दर्शकों को खींचने में कामयाब रही। लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे नागा चैतन्य की इस भावुक कर देने वाली Love Story ने 10 करोड़ के आस-पास की कमाई की है।

Thandel Box Office Collection Day 1 कितना हुआ?

Naga Chaitanya और Sai Pallavi की ये फिल्म लगभग 75 करोड़ के बजट से बनी है। मूवी ने पहले दिन 10 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Video Credit: Aditya Movies

ऑपनिंग डे के कलेक्शन ने फैंस को खुश कर दिया है। ‘थंडेल’ फिल्म में एक मछली पकड़ने वाले लड़के राजू की कहानी दिखाई गई है। वह अपनी प्रेमिका से 9 महीने दूर रहता है और समुद्र में फंस जाता है। लंबे इंतजार और पड़ोसी देश पाकिस्तान से लड़ता राजू दर्शको को पसंद आ रहा है। Thandel Movie में लव स्टोरी ही नहीं बल्कि देश भक्ति भी दिखाई गई है। फिल्म के दमदार डॉयलॉग्स फैंस को प्रभावित कर रहे हैं।

Naga Chaitanya और Sai Pallavi थंडेल फिल्म की स्टोरी क्या है?

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि, Thandel Box Office Collection Day 1 ने मेकर्स को खुश कर दिया है। ‘थंडेल’ के डायरेक्टर Chandoo Mondeti हैं। फिल्म में नागा और साई की एक्टिंग और केमिस्ट्री की काफी तारीफ की जा रही है। इस वीकेंड अगर आप अपने पार्टनर के साथ कोई अच्छी लव स्टोरी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो थंडेल को चुन सकते हैं। ये आपको निराश नहीं करेगी।

Exit mobile version