Home मनोरंजन Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2: Ajith Kumar की ‘विदामुयार्ची’ नहीं तोड़...

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2: Ajith Kumar की ‘विदामुयार्ची’ नहीं तोड़ सकी Nandamuri Balakrishna के Daaku Maharaaj का ग़ुरूर ? मूवी कलेक्शन हैरान कर देगा

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2: Ajith Kumar की ‘विदामुयार्ची’ फिल्म Nandamuri Balakrishna की Daaku Maharaaj के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है। ये दोनों ही साउथ फिल्में हैं। मूवी देखने का प्लान है तो इसके कलेक्शन को जरुर जान लें।

0
Picture Credit: Google Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2: इस Valentine’s Day Week में साउथ सुपर स्टार अजीत कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने दस्तक दे दी है। 200 करोड़ के महाबजट से बनी ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। पत्नी को ढूंढते एक पति की कहानी वाकई में दिल को छू लेने वाली है। इस South Film ने ऑपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। दूसरे दिन ये फिल्म 8.75 करोड़ ही कमा सकी। हैरानी की बात ये है कि, ये मूवी Nandamuri Balakrishna और Urvashi Rautela के Daaku Maharaaj का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी। अगर इस वीकेंड आपका प्लान मूवी को देखने का है तो पहले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लीजिए।

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2 कितना हुआ?

‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो इस फिल्म ने दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 8.75 करोड़ कमाए हैं।

Picture Credit: Sacnilk

वहीं, पहले दिन की कमाई 26 करोड़ के आस-पास थी। Ajith Kumar की ये फिल्म दूसरे दिन के कलेक्शन में पिछड़ते हुए दिख रही है। आपको बता दें, पति और पत्नी के अटूट रिश्ते और क्राइम , एक्शन सस्पेंस पर बनी ये बिग बजट फिल्म है। Vidaamuyarchi का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए है। इन दो दिनों में मूवी ने 34.75 करोड़ रुपए ही कमाए हैं।

Ajith Kumar पर क्या भारी पड़ रही Nandamuri Balakrishna की Daaku Maharaaj

नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की ‘डाकू महाराज’ के दूसरे दिन का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकती है।

Picture Credit: Sacnilk

Daaku Maharaaj ने दूसरे दिन 12.8 करोड़ रुपए कमाए थे और पहले दिन का कलेक्शन 25.35 करोड़ रुपए था। वहीं, Vidaamuyarchi Box Office Collection पहले दिन 26 करोड़ के आस-पास है वहीं, दूसरे दिन का 8.75 करोड़ रुपए है। फिलहाल अतीज कुमार ‘डाकू महाराज’ के दूसरे दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है। ये कमाई के आंकड़े Sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।

Exit mobile version