Thandel X Review: शुक्रवार का दिन हमेशा की तरह आज भी काफी खास है क्योंकि Rose Day के मौके पर फैंस को Loveyapa , Sanam Teri Kasam Re-Release के बाद साउथ सुपर स्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल की सौगत मिल गई है। इस मूवी के जरिए एक्टर लंबे समय बाद पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। रिलीज होने के बाद Thandel X Review भी सामने आ गए हैं। ये फिल्म देशभक्ति के साथ-साथ एक ऐसी लव स्टोरी पर बेस्ड है, जिसे देखने के बाद फैंस तालियां और सीटी बजाने को मजबूर हो गए हैं।
Watch Post
Thandel में पाकिस्तान को ललकारते दिखे नागा चैतन्य
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मूवी के रिव्यू आ चुके हैं। इस फिल्म को लगभग 60 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। फिल्म मेकर अल्लू अरविंद ने इसके जरिए फैंस को कुछ हटकर देने की कोशिश की है। थंडेल में Naga Chaitanya पाकिस्तान को ललकारते हुए दिख रहे हैं। तो वही, Sai Pallavi एक्टर के प्यार में डूबी हुई दिख रही हैं।
Thandel X Review: नागा चैतन्य की साई पल्लवी केमिस्ट्री छा गई
Thyview नाम के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें साई पल्लवी और नागा चैतन्या की केमिस्ट्री की काफी तारीफ की जा रही है।
थंडेल को बताया ब्लॉकबस्टर
S𝒓𝚊 Charan नाम के हैंडल से पोस्ट किए रिव्यू में इस फिल्म को BLOCK BUSTER बताया गया है।
थंडेल के गानों और परफ़ॉर्मेंस पर क्या बोला X यूजर
थंडेल के गानों और परफ़ॉर्मेंस को लेकर OGbigshot नाम के एक्स हैंडल से रिव्यू शेयर किया गया है। इसमें मूवी के गानों और नागा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की गई है।
Naga Chaitanya का कमबैक फैंस को आ रहा पसंद
cinevenkat नाम एक्स हैंडल से First Half को लेकर पोस्ट किया गया है। इसे बेस्ट बताया गया है। नागा चैतन्या के कमबैक की फैंन ने काफी तारीफ की है।
Thandel की स्टोरी पर क्या बोले फैंन?
SIIMA नाम के एक्स हैंडल पर थंडेल के फुल रिव्यू के साथ नागा और साई की बेहतरीन केमिस्ट्री की तारीफ की गई है।
इस Valentine’s Day वीक में आप अपने पार्टनर के साथ मूवी का आनंद ले सकते हैं।