Home मनोरंजन Priyanka Chopra ने भाई की शादी के फंक्शन में पति संग नाच-नाचकर...

Priyanka Chopra ने भाई की शादी के फंक्शन में पति संग नाच-नाचकर हिलाया डांस फ्लोर, बहन Parineeti Chopra के लापता होने का कहीं ये तो नहीं कारण

Priyanka Chopra ने भाई Siddharth Chopra की शादी आज Neelam Upadhyaya संग हो रही है। इस दौरान फैंस Parineeti Chopra के शादी में ना पहुंचने पर सवाल उठा रहे हैं। एक्ट्रेस का शादी में ना पहुंचने का एक कारण सामने आया है।

0
Picture Credit: Google Priyanka Chopra

Priyanka Chopra : इंटरनेशन स्टार बन चुकी देसी गर्ल के भाई Siddharth Chopra की शादी आज Neelam Upadhyaya से हो रही है। शादी के तमाम फंक्शन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान प्रियंका चौपड़ा अपने पति Nick Jonas और पूरे ससुराल के साथ शामिल हुई है। शादी के फंक्शन में मनारा चोपड़ा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन इस बीच एक सवाल रह-रहकर फैंस के अंदर उठने लगा कि, आखिर कजिन भाई की शादी से Parineeti Chopra क्यों नदारद दिख रही हैं? सभी की नजर परिणीती को ढूंढ रही हैं। इन सभी सवालों के बीच देसी गर्ल और निक जोनस की डांस परफॉर्मंस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

भाई की शादी के फंक्शन में पति संग झूमकर नाची Priyanka Chopra

भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के फंक्शन में एक्ट्रेस के देसी लुक की तो जमकर तारीफ हो ही रही है, इसके साथ ही पति Nick Jonas और परिवार वालों के साथ डांस करता हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो भी वारलल हो रहा है।

Watch Post

इसमें वह पति के साथ अपने ही हिन्दी गाने ‘डार्लिंग आंखों से आंखें चार’ पर थिरकती दिख रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी लाजवाब लग रही है। Pinkvilla की तरफ से शादी में मस्ती करते हुए चोपड़ा परिवार के डांस की क्लिप को डाला गया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सभी इस शादी में की मस्ती और खुशी में डूबे हुए हैं। प्रियंका ने अपनी होने वाली भाभी संग भी जमकर डांस किया है। इस डांस वीडियो को कुछ ही देर पहले अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्यार भरी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

भाई Siddharth Chopra की शादी में क्यों नहीं पहुंची Parineeti Chopra?

देसी गर्ल के भाई Siddharth Chopra की शादी आज Neelam Upadhyaya संग हो रही है। लेकिन अभी तक Parineeti Chopra के पहुंचने की कोई खबर नहीं है।

Picture Credit: इंस्टाग्राम

प्री-वेडिंग किसी भी फंक्शन में एक्ट्रेस नहीं दिखी है। हालंकि परिणीती चोपड़ा के माता और पिता के शादी में पहुंचने की खबर है। इस बीच परिणीति का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘हम सच में उधार के समय पर हैं… ऐसे लोगों को चुनें जो आपको चुनें और ..बाकी सभी को चुनने दें।’ ये स्टोरी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लगाई है। खबरों की मानें को एक्ट्रेस मूवी की शूटिंग में बिजी है। इसलिए नहीं पहुंची है।

Exit mobile version