Loveyapa Movie Review: सिनेमा घरों में एक बार फिर से Bollywood Kids Movie आ गई है। आमिर खान के बेटे Junaid Khan ने इस बार Sridevi की बेटी Khushi Kapoor के साथ एंट्री की है। Rose Day पर प्यार में डूबे कपल के लिए ‘लवयापा’ जैसी लव स्टोरी किसी सौगात से कम नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का प्लान कर रहे हैं तो इस मूवी को देख सकते हैं। इसके साथ ही आज Harshvardhan Rane और पाकिस्तान एक्ट्रेस Mawra Hocane की फिल्म Sanam Tere Kasam को दोबारा से रिलीज किया गया है। साल 2016 में आयी ये दिल छू लेने वाली लव स्टोरी सिनेमाघरों में ‘लवयापा’ को टक्कर दे सकती है।
Rose Day पर मूवी देखना का है प्लान तो, जानें Loveyapa Movie Review
खुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ आज सिनेमा घरों में आ चुकी है। इसके साथ ही मूवी के रिव्यू भी आ गए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। वहीं, फिल्म में खुशी और जुनैद के अलावा आशुतोष राणा, किकू शारदा जैसे कैरेक्टर भी हैं। ये एक कॉमेडी मॉर्डन Love Story है। जिसमें आपको Artificial intelligence यानी की AI का कमाल भी देखने को मिलेगा। Junaid Khan और Khushi Kapoor ने फिल्म में गौरव और बानी नाम के दो लव बर्ड की भूमिका निभाई है।
ये दोनों सोशल मीडिया पर मिलते हैं, फिर इनमें शुरु हो जाता है प्यार। इसमें आज कल के युवाओं की रिलेशनशिप को बखूबी दिखाने की कोशिश की गई है। एक्टिंग की बात करें तो खुशी और जुनैद दोनों की एक्टिंग और परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। इन दोनों सेलिब्रेटी किड्स की ये बड़े पर्दे पर आयी पहली फिल्म है। इससे पहले खुशी कपूर The Archies में आ चुकी हैं। वहीं, जुनैद खान ‘महाराज’ के जरिए अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। ये फिल्म 20 करोड़ से बजट से बनी फिल्म है। Rose Day पर आप इसे देख सकते हैं।
क्या Junaid Khan और Khushi Kapoor की परफॉर्मेंस दे पाएगी Sanam Tere Kasam को टक्कर
आज ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म को री-रिलीज किया गया है। साल 2016 में आयी ये मूवी आज भी युवाओं के दिलों पर राज करती है।
Harshvardhan Rane और पाकिस्तान एक्ट्रेस Mawra Hocane की एक्टिंग ने फैंसे के दिलों पर खूब छाप छोड़ी थी। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि, क्या मावरा होकेन की एक्टिंग को खुशी कपूर बीट कर पाएंगी। वहीं, यही चैलेंज Aamir Khan के बेटे जुनैद खान के लिए भी हैं। ऐसे में ये दोनों मूवी एक-दूसरे को कितना टक्कर दे पाती हैं, इसका थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।