The Delhi Files: The Bengal Chapter Teaser: विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई हुई थी। वहीं इसकी सक्सेस के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती के साथ Vivek Agnihotri की द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर लेकर आ रहे हैं जिसका धमाकेदार टीजर जारी किया गया है। निश्चित तौर पर 2 मिनट 21 सेकंड के टीजर को देखने के बाद आपकी निगाहें नहीं हटेगी। यह आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर टीजर को देख निश्चित तौर पर आपको एक अलग कहानी की झलक मिलने वाली है।
The Delhi Files: The Bengal Chapter Teaser में छा गए अपने अंदाज से Mithun Chakraborty
Credit- I Am Buddha
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर टीजर की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती इसमें बदले हुए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और उनका खतरनाक लुक देखने लायक है। भारत का संविधान पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और अंत में वह बोलते हैं वेलकम टू भारत! कहने में कोई दो राय नहीं है यह आपको हैरान कर देने के लिए काफी है।जहां एक तरफ Mithun Chakraborty का धमाकेदार लुक तो दूसरी तरफ उनका खतरनाक एक्टिंग के साथ-साथ इंटेंस अंदाज किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी है। यही वजह है कि द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड में है।
धमाके से कम नहीं है Mithun Chakraborty की धमाकेदार The Delhi Files: The Bengal Chapter Teaser
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर टीजर की अनाउंसमेंट के साथ रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। मिथुन चक्रवर्ती और विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के टीज़र को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “भारत के संविधान को एक श्रद्धांजलि द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर के निर्माता की ओर से इस स्वतंत्रता दिवस 2025 पर एक महाकाव्य अनकही कहानी का गवाह बने। दुनिया भर में रिलीज हो रही है।”
2 मिनट 21 सेकंड के इस द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर टीजर को देखने के बाद इतना तो तय है कि Mithun Chakraborty फुल ऑन धमाका करने के लिए तैयार है।