Home मनोरंजन The Family Man Season 3 Trailer: स्पाई थ्रिलर में खुद मनोज बाजपेयी...

The Family Man Season 3 Trailer: स्पाई थ्रिलर में खुद मनोज बाजपेयी बने वांटेड क्रिमिनल, इन 2 सितारों की एंट्री से कहानी हुई और रोमांचक

The Family Man Season 3 Trailer: मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन 3 की बहुत जल्द वापसी होने वाली है और इसका ट्रेलर जारी किया गया जिसमें जयदीप अहलावत और निमृत कौर विलेन के किरदार में दिखाई देंगे और यह इसे खास बनाती है।

The Family Man Season 3 Trailer
Photo Credit- Screen Grab From x The Family Man Season 3 Trailer

The Family Man Season 3 Trailer: द फैमिली मैन सीजन 3 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है और मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। इस बार वह वांटेड क्रिमिनल के तौर पर फंसे हुए नजर आते हैं जो खुद कभी ऑफिसर बनाकर मुजरिमों को पकड़ते थे वह जेल तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में मुसीबत में उनकी फैमिली भी पड़ती है लेकिन क्या वह खुद को बेगुनाह साबित कर पाएंगे। श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन सीजन 3 ट्रेलर में छाए हुए नजर आए लेकिन इस सबके बीच इस सीजन में दो और नए सितारे की एंट्री ने खलबली मजा दी।

The Family Man Season 3 Trailer में दिखी इन 2 स्टार्स की मनोज बाजपेयी संग दुश्मनी

बात करें मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3 ट्रेलर की तो यहां दिखाया जाता है कि कैसे एक ऑफिसर को फसाया जाता है। वहीं जयदीप अहलावत और निमरत कौर की सीजन 3 में एंट्री ने इसे दिलचस्प मोड़ दिया है। इस स्पाई थ्रिलर सीरीज में विलेन बनाकर धमाका करने वाले हैं तो वहीं निम्रत कौर अपने इशारों पर मनोज बाजपेयी को नचाती हुई नजर आएंगी। अब ऐसे में किस तरह से वह खुद को बेगुनाह साबित करेंगी यह देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है।

क्यों खास है मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3

द फैमिली मैन सीजन 3 की कहानी में दिलचस्प मोड़ आने की पूरी संभावना है क्योंकि 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाले सीरीज को राज एंड डीके ने काफी अलग मोड देने की ठानी है। एक फैमिली मैन किस तरह से अपनी फैमिली को बचाता है और कैसे इस मुसीबत से बाहर निकलता है यह देखना दिलचस्प है। एक बार फिर सीरीज में प्रियामणि और श्रेया धनवंतरी नजर आने वाली है तो जयदीप अहलावत और निमरत कौर पावरफुल विलेन बनेंगे जो और भी खास होने वाली है।

निश्चित तौर पर मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीरीज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। अब ऐसे में तीसरा पार्ट क्या उम्मीद पर खड़ी निकलती है इसके लिए लोग भी एक्साइटेड है क्योंकि ट्रेलर देखकर फैंस के बीच यह चर्चा में है।

Exit mobile version