The Girlfriend Audience Review: रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड को लेकर एक अलग ही जुनून पिछले लंबे समय से देखा जा रहा था। ऐसे में अब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। निश्चित तौर पर रश्मिका मंदाना की यह फिल्म उनके फैंस के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि पिछले लंबे समय से वह एक के बाद एक हिट दे रही है। एनिमल से लेकर छावा तक में उनकी एक्टिंग की सराहना की गई लेकिन क्या द गर्लफ्रेंड में अपनी अदाकारी से फिर छाप छोड़ गई। आइए जानते हैं द गर्लफ्रेंड ऑडियंस रिव्यू।
The Girlfriend Audience Review से हटके रश्मिका मंदाना के लिए विजय देवराकोंडा ने क्या कहा
फैंस से हटके रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड फिल्म को देखने के बाद उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने खूब प्यार लुटाया। उन्होंने लिखा मुझे पता है कि उन्होंने बहुत पावरफुल कुछ बनाया है कुछ ऐसा जो सबसे हटके है मुझे पता है कि सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस टॉप क्लास है। पूरी कास्ट और क्रू को बहुत सारा प्यार और ढेर सारी झपियां। वहीं इसका जवाब देते हुए रश्मिका मंदाना ने भी लिखा यह सच में कुछ पावरफुल है यह एक स्लो गन है जो लंबे समय तक चलता है। मुझे सच में उम्मीद है कि आप इसके लिए मुझ पर गर्व करेंगे।
रश्मिका मंदाना की एक्टिंग को लेकर क्या बोल रहे हैं यूजर्स
वहीं द गर्लफ्रेंड ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं जहां एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा रश्मिका ने अपनी दमदार और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस से पूरी तरह से शो को लूट लिया है। वहीं एक यूजर ने कहा रश्मिका मंदाना के लिए अब नेशनल अवार्ड लोड हो रहा है। इतना ही नहीं द गर्लफ्रेंड ऑडियंस रिव्यू में एक यूजर ने इसे ब्लॉकबस्टर कहा तो एक यूजर ने इसे मस्ट वॉच बताया है। रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस ने एकदम आग लगा दी। हालांकि कुछ लोग इस पर नेगेटिव कमेंट्स भी दे दे दिखे हैं।
द गर्लफ्रेंड की कहानी है दिल जीत लेने वाली
रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड ऑडियंस रिव्यू से हटके अगर इसकी कहानी की बात करें तो यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंस जाती है क्योंकि इसमें प्यार और गलतफहमी को एक साथ दिखाने की कोशिश की गई है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा जहां रश्मिका के साथ दीक्षित शेट्टी नजर आ रहे हैं जिसके निर्देशक राहुल रविंद्रन है।
