The Girlfriend Vs Haq Box Office Collection Day 3: रविवार का दिन मूवी प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा है। उसने के पास दो अलग-अलग दिल को छू लेने वाले टॉपिक पर आधारित फिल्मों की च्वाइस थी। एक तरफ थी इमरान हाशमी और यामी गौतम की सच्ची घटना पर आधारित ‘हक’ तो वहीं, दूसरी तरफ थी प्यार पर में डूबी रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’। इन दोनों ही मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार को लगभग एक जैसा ही रहा है। अगर आप भी इनमें से कोई फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें जनता किस पर ज्यादा प्यार लुटा रही है।
The Girlfriend Box Office Collection Day 3 कितना हुआ?
बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी और यामी गौतम की तीन तलाक पर आधारित फिल्म ‘हक’ का रिलीज के तीसरे दिन ठीक-ठाक कलेक्शन रहा है।

‘हक’ मूवी का बजट लगभग 35 करोड़ के आस-पास है। ऑपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन ये कमाई 3.35 करोड़ रुपए रही। वहीं, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.75 करोड़ तक पहुंच गया। अभी तक ये मूवी 8.58 करोड़ रुपए कमा चुकी है। आने वाले दिनों में ये कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ पर कितनी भारी पड़ी इमरान हाशमी की ‘हक’ फिल्म?
साल 2025 में रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ और ‘थामा’ के बाद तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को रिलीज किया गया है।

ये प्यार को तलाशती एक लड़की की कहानी है, जो सीधी दिल को छूती है। ‘द गर्लफ्रेंड’ का टोटल बजट 42 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। ऑपनिंग डे पर ये कमाई 1.3 करोड़ रुपए थी। दूसरे दिन 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन रहा । वहीं, रविवार को रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने 3.1 करोड़ रुपए कमाए हैं। अन्य दिनों के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन जरुर बढ़ा है। लेकिन टोटल कमाई बहुत ही कम है। ‘द गर्लफ्रेंड’ फिल्म की टोटल कमाई 6.96 करोड़ रुपए के आस-पास है। इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ ने तीसरे दिन 3.75 करोड़ रुपए कमाए थे। दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो इमरान हाशमी प्रतिदिन और टोटल कलेक्शन में रश्मिका मंदाना की फिल्म से आगे चल रहे हैं। कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।






