Home मनोरंजन The Girlfriend Vs Haq Box Office Collection Day 6: क्या ‘हक’ के...

The Girlfriend Vs Haq Box Office Collection Day 6: क्या ‘हक’ के आगे गर्लफ्रेंड ने तोड़ा दम? रश्मिका मंदाना या इमरान हाशमी कौन बना ऑडियंस की पसंद?

The Girlfriend Vs Haq Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑइफिस पर रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड और इमरान हाशमी की हक के बीच भयंकर टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन उसके बाद भी दोनों के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।

The Girlfriend Vs Haq Box Office Collection Day 6: Picture Credit: Google

The Girlfriend Vs Haq Box Office Collection Day 6: रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ और इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक’ के बीच इस समय कलेक्शन की जंग चल रही है। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी ने भी ज्यादा कमाई नहीं की है। अगर इस वीकेंड पर आप किसी फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये जरुर जान लीजिए, इनमें से कौन सी मूवी ऑडियंस को ज्यादा पसंद आ रही है।

The Girlfriend ने रिलीज के छठे दिन कितने कमाए?

‘द गर्लफ्रेंड’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की लव स्टोरी दिखाई गई है। ये आज के युवाओं के रिश्तों को बयां करती हैं।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

इसमें साउथ एक्ट्रेस प्यार में उलझी नजर आती हैं। 42 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 10.10 करोड़ रुपए कमाए हैं। द गर्लफ्रेंड ने छठे दिन 1.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। मूवी की कमाई स्लो रफ्तार से आगे बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में ये कलेक्शन और भी ज्यादा गिर सकता है। द गर्लफ्रेंड के डायरेक्टर राहुल रवींद्रन हैं।

Haq Box Office Collection Day 6 कितना हुआ?

यामी गौतम और इमरान हाशमी की हक फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी। इसका बजट 25 करोड़ के आस-पास है।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

लेकिन अभी तक ये अपने बजट को भी नहीं निकाल सकी है। हक फिल्म तीन तलाक पर आधारित मूवी है। इसने अभी तक सिर्फ 12.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। छठे दिन ये कमाई 1.15 करोड़ रुपए थी। इन कमाई के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बेहद संवेदनशील मुद्दे तीन तलाक पर बनी ये समाज को आइना दिखाती फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version