The Great Indian Kapil Show Season 3: कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो पर आने वाले एपिसोड में दोस्ती का जश्न मनाया जाएगा और ऐसे में सुनील शेट्टी और संजय दत्त की जोड़ी नजर आने वाली है। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो जारी होते ही अपकमिंग एपिसोड के लिए लोगों के बीच गजब एक्साइटमेंट देखी जा रही है। जहां वे एक दूसरे की पोल पट्टी खोलते हुए दिखे। The Great Indian Kapil Show Season 3 के प्रोमो को देखकर इतना तो तय है कि दोनों की बॉन्डिंग वाकई काफी खूबसूरत है। वहीं Kapil Sharma के सामने आखिर Sanjay Dutt को लेकर Suniel Shetty यह क्यों कह जाते हैं कि इसका बचपना अभी भी नहीं खत्म हुआ है।
सुनील शेट्टी संजय दत्त को लेकर The Great Indian Kapil Show Season 3 में करते दिखे पर्दाफाश
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के इस प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं कि सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर गाना आपको देखकर लिखा गया है या आपने ही लिखा है। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ Suniel Shetty कहते हैं कि इनके साथ शूटिंग करना मतलब 8:30 बजे मैं भाग जाता था। इसने हैदराबाद में दरवाजा तोड़ दिया था होटल का। इस पर संजय दत्त कहते हैं कि तो सो क्यों रहा है 8 बजे तक। इस दौरान कपिल शर्मा के साथ दोनों जमकर मस्ती करते हैं।
Kapil Sharma के सामने सुनील शेट्टी ने Sanjay Dutt को लेकर कहा बचपना
वहीं The Great Indian Kapil Show Season 3 में आए संजय दत्त से कॉमेडियन पूछते हैं कि “आप बचपन में इतने शरारती रहे हैं।” इस पर Suniel Shetty कहते हैं बचपन में इसका बचपना गया ही नहीं। जहां बाबा रहते हैं वहां कुछ ना कुछ कांड होना ही है। वहीं इस दौरान कृष्णा अभिषेक भी तड़का लगाते हुए नजर आते हैं जो कहते हैं दोस्ती का एपिसोड और मेरे बिना कैसे वह कपिल शर्मा से पूछते हैं कि मोटरसाइकिल है कि इसमें दो से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते। इस दौरान एक मजेदार वाकया सुनाते हुए सुनील शेट्टी कहते हैं कि Sanjay Dutt अपने पिता के खिलाफ ही कैंपेन करने चले गए थे जिसे सुनने के बाद कपिल शर्मा की हंसी नहीं रुक पाती है।