Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show Season 3: ‘मम्मा ने पापा को पटा…’...

The Great Indian Kapil Show Season 3: ‘मम्मा ने पापा को पटा…’ 192 देश में फेमस होने के लिए Kapil Sharma के पास पहुंचे ये बिजनेसमैन, क्या आपने देखा प्रोमो

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में बिजनेसमैन शिरकत करने वाले हैं और ऐसे में कपिल शर्मा उनकी फिरकी लेने में जरा भी पीछे नहीं रहते हैं। सोशल मीडिया पर मजेदार प्रोमो वीडियो देखने के बाद नहीं रुकेगी हंसी।

The Great Indian Kapil Show Season 3
Photo Credit- Screen Grab From Instagram The Great Indian Kapil Show Season 3

The Great Indian Kapil Show Season 3: हंसी के साथ-साथ बिजनेसमैन संग मस्ती करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि कपिल शर्मा अलग-अलग अंदाज में गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं। पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा, ममाअर्थ की मालकिन Ghazal Alagh के साथ Oyo के फाउंडर रितेश अग्रवाल और Boat के मालिक अमन गुप्ता द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में नजर आने वाले हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर कॉमेडी के साथ बिजनेस का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। The Great Indian Kapil Show Season 3 के न्यू प्रोमो वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है। यहां Kapil Sharma जिस तरह से बिजनेसमैन की फिरकी लेते दिखे यह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा देने के लिए काफी है।

इस बिजनेस के ब्रांड नेम पर The Great Indian Kapil Show Season 3 में उठा मजेदार सवाल

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 प्रोमो वीडियो की शुरुआत में Kapil Sharma कहते हैं, “इन्हें एक आइडिया आया कैसे 192 देश में एक साथ फेमस होना है तो कपिल के शो में चलो।” यह सुन सब लोटपोट हो जाते हैं। वहीं Kapil Sharma आगे कहते हैं, “गजल जब मम्मी बनी तब ममाअर्थ की शुरुआत की पापा अर्थ क्यों नहीं किया।” ऐसे में गजल कहती है ममा ने पापा को पटा लिया। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं ममा ही अर्थ है सिद्धू जी पापा व्यर्थ है। वहीं पेटीएम के फाउंडर कहते हुए नजर आते हैं कि जब मैं एंट्रेंस टेस्ट दे रहा था तो दो किताबें एक साथ पढ़ा करता था तो कपिल शर्मा उनकी भी फिरकी लेते हैं।

Oyo फाउंडर और Paytm मालिक की Kapil Sharma ने ली चुटकी

रितेश अग्रवाल इस दौरान कहते है कि सबसे पहले मैंने किसी होटल को अप्रोच किया उस समय लोग Oyo नहीं बोल पाते थे तो उसे यो यो बुलाया जाता था। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं अब हनी सिंह आकर अपना हिस्सा मांगेगा। पेटीएम फाउंडर से Kapil Sharma पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि जिंदगी जीने के लिए कितना पैसा काफी होता है। इस पर जवाब आता है एक दो लाख रुपए महीने से कम में क्या जिंदगी जीना। इस पर Kapil Sharma कहते हैं, “तो इतना रख बाकी हमें पेटीएम कर देना।”

The Great Indian Kapil Show Season 3 के इस एपिसोड के लिए निश्चित तौर पर फैंस इंतजार करने वाले हैं क्योंकि प्रोमो वीडियो मजेदार है।

Exit mobile version