The Raja Saab Box Office Collection Day 4: साउथ सुपर स्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की बॉक्स ऑफिस पर चौथे ही दिन कमाई गिर गई है। जिसकी वजह से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। प्रभास लगभग 500 करोड़ के आस-पास के बजट में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आए हैं। इसमें बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी हैं। फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 100 करोड़ की कमाई करते हुए इतिहास रचा था। लेकिन अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भयंकर गिरावट आयी है। जिसका कारण कहीं ना कहीं रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को माना जा रहा है।
The Raja Saab Box Office Collection Day 4 में आयी भारी गिरावट
‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज के चौथे दिन काफी गिर गया है। फिल्म 19 करोड़ से सीधे 6.6 करोड़ पर आकर अटक गई।

‘द राजा साब’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 65 .45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ऑपनिंग डे पर 100 करोड़ कमाने वाली साउथ सुपर स्टार प्रभास की फिल्म भारत में अभी तक 114.6 करोड़ रुपए कमा चुकी है। वहीं, वहीं, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अभी तक 183 करोड़ रुपए दुनियाभर में कमा लिए हैं। लगभग 500 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का अगर ऐसे ही कलेक्शन गिरता रहा तो मेकर्स को बजट निकलना ही मुश्किल हो जाएगा। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
‘द राजा साब’ पर भारी पड़ रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर‘
‘द राजा साब’ एक पोते की कहानी है , जो दादा के मरने के बाद बीमारी दादी की देखभाल करता है। लेकिन बवाल तब खड़ा होता है जब वो हवेली को बेचने की कोशिश करता है। प्रभास के दादा मूवी में संजय दत्त बने हैं। इसमें हॉरर के साथ रोमांस और कॉमेडी का तड़का दिया गया है। मालविका मोहनन ,निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार जैसे बड़े सितारे भी हैं। लेकिन फिल्म की स्टोरी पर बहुत सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें, प्रभास की इस साउथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरने का कारण करीब 40 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही ‘धुरंधर’ को माना जा रहा है। सोमवार को धुरंधर ने 2.25 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, प्रभास की फिल्म ने 6.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। रिलीज के इतने दिनों बाद भी जिस तरह से ये मूवी टक्कर दे रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, धुरंधर का भौकाल किस तरह से बना हुआ है?