Suniel Shetty: एक पिता के लिए वह पल काफी गर्व से भरा होता है जब उसका बेटा उसके द्वारा बनाए गए परिवार को आगे बढ़ाता है। ठीक ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स के लिए वह पल काफी खास होता है जब उनका बेटा या बेटी उनके नक्शे कदम पर चलकर उनका नाम रोशन करने की जिम्मेदारी उठाते हैं। फिलहाल वह खुशनसीब पिता कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी है जिनके बेटे अहान शेट्टी बहुत जल्द बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं। 29 साल पहले रिलीज हुई बॉर्डर में भैरव सिंह के किरदार में सुनील शेट्टी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस सब के बीच ‘जाते हुए लम्हे’ सॉन्ग की लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने बताया कि आखिर अहान शेट्टी को इस फिल्म में देखकर वह कैसा महसूस करते हैं और उनके करियर को लेकर भावुक दिखे।
Suniel Shetty अहान शेट्टी को बॉर्डर 2 में कास्टिंग को लेकर दिखे भावुक
सुनील शेट्टी अहान शेट्टी के करियर और लंबी ब्रेक को लेकर इमोशनल होते हुए कहते हैं कि “यह उनकी दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी फिल्म मिलना… बहुत ही ज़िम्मेदार फिल्म है। जब अहान फिल्म कर रहा था, मैंने तभी उनसे कहा था कि अहान, यह सिर्फ़ यूनिफ़ॉर्म नहीं है। यह याद रखना। मैंने उनसे कहा कि तुम जो भी करो, दिल से करो। एक पिता के नज़रिए से मैं हमेशा जेपी दत्ता का एहसानमंद रहूंगा कि उन्होंने मेरे बेटे के बारे में इतनी बड़ी फिल्म के लिए सोचा।”
नेपोटिज्म पर बात बना रहे लोगों को सुनील शेट्टी ने बताई सच्चाई
इसके अलावा बॉर्डर 2 के एक्टर अहान शेट्टी को लेकर सुनील शेट्टी कहते हैं कि “पहली फिल्म के बाद उनकी ज़िंदगी और करियर में थोड़ा ब्रेक आया। आप जानते हैं, हमारी ज़िंदगी में हमेशा उथल-पुथल रहती है। सब बोलते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा है काम तो बहुत ही मिलता है। लेकिन कहीं न कहीं, अहान ने ज़िंदगी में बहुत कुछ झेला है। लेकिन मुझे खुशी है कि उन्हें बॉर्डर 2 उनकी दूसरी फिल्म के तौर पर मिली। उससे बढ़िया फिल्म नहीं मिल सकती।”
सुनील शेट्टी ने ख्वाहिश को किया जाहिर
वहीं सुनील शेट्टी ने बॉर्डर 2 में अपने आपकी मौजूदगी ना होने को लेकर मायूसी दिखाई। वह कहते हैं कि काश मैं इस फिल्म में होता अगर बॉर्डर में मेरी कहानी खत्म नहीं होती लेकिन इस दौरान वह यह भी कहते हैं कि सनी देओल का रोल फिल्म में काफी खास है। बता दे कि सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 जो अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी है। यह 23 जनवरी को रिलीज हो रही है
