Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show Season 3: GF और बीवी को साथ...

The Great Indian Kapil Show Season 3: GF और बीवी को साथ लेकर पहुंचा शख्स तो Sanjay Dutt-Suniel Shetty हुए शॉक्ड, मजेदार प्रोमो क्या आपने देखा

The Great Indian Kapil Show Season 3: कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में संजय दत्त और सुनील शेट्टी धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्हें तगड़ा झटका लगता है जब एक शख्स बीवी और गर्लफ्रेंड दोनों को साथ लेकर आता है।

The Great Indian Kapil Show Season 3
Photo Credit- Google The Great Indian Kapil Show Season 3

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 लोग खूब पसंद करते हैं लेकिन इस सबके बीच प्रोमो नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी कर दिया गया है जो आपको गुदगुदाने के लिए काफी है। इस बार दोस्ती की मिसाल कायम करने वाले संजय दत्त और सुनील शेट्टी की जोड़ी नजर आने वाली है जो एक दूसरे के बारे में मजेदार खुलासे करते हैं। प्रोमो वीडियो में एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड और बीवी दोनों को साथ में लेकर पहुंचा तो दोनों सितारे शॉक्ड हो गए। आइए देखते हैं The Great Indian Kapil Show Season 3 प्रोमो वीडियो जो वाकई काफी मजेदार है।

गर्लफ्रेंड और बीवी लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में पहुंचा शख्स

कपिल शर्मा के शो The Great Indian Kapil Show Season 3 के प्रोमो की बात करें तो इसमें एक शख्स यह कहता है कि वह कपिल के शो में गर्लफ्रेंड और बीवी दोनों को साथ में लेकर आया है। इसे सुनकर दोनों ही सितारे चौक जाते हैं और Suniel Shetty अपने सीट से खड़े हो जाते हैं इस दौरान Sanjay Dutt कहते हैं कि “आपने कैसे किया हमें भी सिखा दीजिए।” वहीं इसे सुनकर कपिल शर्मा का भी मुंह खुला का खुला रह जाता है। अब ऐसे में एपिसोड में क्या हंगामा होता है यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

The Great Indian Kapil Show Season 3 में पति के तौर पर सुनील शेट्टी और संजय दत्त का हुआ खुलासा

वहीं कपिल शर्मा Suniel Shetty औरSanjay Dutt से पूछते हैं कि आखिर आप अपने आप को एक हस्बैंड के तौर पर कितना नंबर देंगे। तब संजय दत्त कहते हैं मैं 10 में से 10 दूंगा। सुनील शेट्टी कहते हैं मैं 7 से 8 लेकिन इस दौरान अर्चना पूरन सिंह कहती हैं नहीं आप 10 में 10 हैं। हालांकि सुनील शेट्टी कहते हैं कि माना ने कितना कुछ किया होगा। इसके बाद संजय दत्त कहते हैं चलो मैं भी 7 दे देता हूं। इस पर सभी ठहाके लगाते हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में जबरदस्त मस्ती होने वाली है क्योंकि दो दोस्तों की जोड़ी नजर आएगी।

Exit mobile version