The Raja Saab: अगर आप भी मूवी लवर हैं। इस शुक्रवार किसी अच्छी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो, यकीन मानिए ये अपकमिंग मूवी सिर्फ आपके लिए हैं। 9 जनवरी को दो साउथ फिल्में ‘जन नायकन’ और ‘द राजा साब’ रिलीज तो हो ही रही हैं। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ की आंधी से उड़े कपिल शर्मा दोबारा से अपनी ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर आ रहे हैं। बॉलीवुड के कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म को धुरंधर को देखते हुए हटा लिया था। अब इसे 9 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।
9 जनवरी को आ रही The Raja Saab
9 जनवरी को साउथ सुपर स्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को रिलीज किया जाएगा। बाहुबली सुपर स्टार की इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ‘द राजा साब’ मूवी में प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन जैसे बड़े कलाकार हैं। आपको बता दें, 9 जनवरी को पोंगल का पर्व है। इस खास मौके पर ये साउथ फिल्म आ रही है। प्रभास की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इस साउथ फिल्म का बजट 500 करोड़ के आस-पास है।
साउथ सुपर स्टार थलापति विजय की ‘जन नायकन’ शुक्रवार को होगी रिलीज
साउथ सिनेमा का सुपर स्टार थलापति विजय ने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया है। उनके करियर की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ को भी 9 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। ये एक एक्शन पॉलिटिकल फिल्म है। इसमें बॉलीवुड सुपर स्टार बॉबी देओल भी हैं। एक बार फिर से वो एक विलेन का रोल कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में पूजा हेगड़े, मामिता बैजू और प्रकाश राज जैसे बड़े कलाकार भी हैं। इसका बजट 380 करोड़ के आस-पास है।
9 January 2026 Movie Release के सामने क्या टिक पाएंगे कपिल शर्मा?
12 दिसंबर 2025 को कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को रिलीज किया गया था। लेकिन धुरंधर की आंधी में ये नहीं टिक सकी और इसे सिनामघरों से हटा लिया गया। अब दोबारा से 3 बीवियों में उलझे कॉमेडियन कपिल शर्मा 9 जनवरी को इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। पहले इस मूवी ने 16 करोड़ 23 लाख के आस-पास की कमाई की थी। लगभग 35 करोड़ की लगात से बनी ये मूवी अब प्रभास और थलापति विजय की फिल्मों के सामने कितना टिक पाती है? इसका इंतजार करना पड़ेगा।
