Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'Ajey: The Untold Story of a Yogi' फिल्म में दिखेगी देश के...

‘Ajey: The Untold Story of a Yogi’ फिल्म में दिखेगी देश के फायरब्रांड CM योगी की अनसुनी स्टोरी, Bhojpuri स्टार Dinesh Lal Yadav निभाएंगे खास भूमिका

Date:

Related stories

Ajey: The Untold Story of a Yogi: देश और Bharatiya Janata Party के सबसे मशहूर मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की जिंदगी पर एक फिल्म बन रही है। इस मूवी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। ‘अजय:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में Bhojpuri Actor Nirahua उर्फ Dinesh Lal Yadav अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। मूवी के फर्स्ट लुक में उन्हें देखा जा सकता है। सीएम योगी की लाइफ पर सम्राट सिनेमैटिक्स फिल्म बना रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका में बॉलीवुड एक्टर Anant Joshi होंगे। वहीं, परेश रावल जैसे बड़े एक्टर भी फिल्म में दिखेंगे।

Ajey – The Untold Story Of A Yogi के फर्स्ट लुक में दिखी Nirahua की झलक

‘अजय:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के फर्स्ट लुक की वीडियो को Samrat Cinematics नाम के यूट्यूब चैनल पर 26 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

Video Credit: Samrat Cinematics

इसमें सीएम योगी की बचपन से लेकर बड़े होने तक की पूरी लाइफ नजर आने वाली है। काफी लोगों को लग रहा है कि, सीएम योगी की बायोग्राफी बन रही लेकिन इस फिल्म को अजय का नाम क्यों दिया गया है? तो आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ का सन्यास लेने से पहले नाम अजय सिंह बिष्ट था। वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इसलिए इस फिल्म में फैंस को UP Chief Minister की अजय से योगी आदित्यनाथ बनने तक की कहानी देखने को मिलेगी। मूवी की झलक में दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं। बैकग्राउंड में आप सुन सकते हैं कि, ” वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे, जनता ने उसको सरकार बना दिया।” इस 49 सेकंड के वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें, इस फर्स्ट लुक में भोजपुरी एक्टर दिनेश यादव उर्फ निरहुआ की खास झलक देखने को मिल रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस मूवी में निरहुआ अहम भूमिका में होंगे।

‘अजय:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ युवाओं को देगी प्रेरणा

Ajey – The Untold Story Of A Yogi फिल्म की प्रोड्यूसर रितु मेंगी है। मेकर्स का कहना है कि, इस मूवी को हिन्दी, तमिल सहित अन्य कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं मेकर्स इस फिल्म को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बता रहे हैं। इसमें यूपी के सीएम की लाइफ के कुछ अनसुनें और अनदेखे हिस्से देखने को मिल सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories