They Call Him OG Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की दे कॉल हिम ओजी को लेकर लोगों के बीच काफी दीवानगी नजर आ रही है। इस सबके बीच शनिवार को कमाई के मामले में पवन कल्याण अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को मार देते हुए नजर आए लेकिन ऋतिक रोशन की हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म वॉर 2 के सामने चारों खाने चित होना पड़ा है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस तरह कमाई में दबदबा दिखा रहे हैं दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 से पवन कल्याण और जानिए फिल्म की कमाई कितनी रही है।
जॉली एलएलबी 3 के सामने दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की शहंशाहत
जहां तक दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की बात करें तो इसकी कुल कमाई 18.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है जिसके साथ ही तेलुगु में 17.75 करोड़, तमिल में 0.2 करोड़, हिंदी में 0.5 करोड़ तो कन्नड़ में 0.05 करोड़ रुपए है। शुक्रवार से कमाई में 1.33% की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही कुल कलेक्शन 122 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहां तेलुगू ऑडियंस का सबसे ज्यादा प्यार देखा गया और दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 के बाद 119 करोड़ तेलुगु भाषा में छाप चुकी है।
They Call Him OG Box Office Collection Day 3 की वॉर 2 और जॉली एलएलबी 3 से टक्कर
वहीं दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 से हटके अगर जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई 6.25 करोड़ रुपए पर आ चुकी है। इसके साथ ही भारत में कुल 84 करोड़ रुपए की कमाई की है। पवन कल्याण शनिवार को अपना बादशाहत दिखने में कामयाब है तो दूसरी तरफ बात करें ऋतिक रोशन की वॉर 2 की तो इसे बॉक्स ऑफिस पर कुली के सामने मात खानी पड़ी थी लेकिन फिलहाल पवन कल्याण के सामने शहंशाहत दिखा रहे हैं। तीसरे दिन पर वॉर 2 की कमाई 33.25 करोड़ रुपए हुई थी जिसके साथ ही हिंदी में कलेक्शन 26 करोड़ और तेलुगु में 6.5 करोड़ रुपए देखा गया था।
अब आगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या पवन कल्याण का ऑडियंस के बीच खुमार दे कॉल हिम ओजी की कमाई पर किस तरह दिखता है।