Home मनोरंजन They Call Him OG Box Office Collection Day 4: पवन कल्याण की...

They Call Him OG Box Office Collection Day 4: पवन कल्याण की ‘ओजी’ 200 करोड़ कमाने के बाद भी पुष्पा 2 से पीछे क्यों रह गई? जानें संडे को कितना हुआ कलेक्शन?

They Call Him OG Box Office Collection Day 4: पवन कल्याण की 'ओजी' और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है। दोनों साउथ फिल्मों के बीच काफी टक्कर देखने को मिली है।

They Call Him OG Box Office Collection Day 4: Picture Credit: Google

They Call Him OG Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का जादू चल रहा है। पिछले 4 दिनों के अंदर ही इस मूवी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब 250 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने ऑपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्न की तुलना ‘पुष्पा 2 द रूल’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों से हो रही थी। लेकिन अब इसकी कमाई मे गिरावट आ गई है।

They Call Him OG Box Office Collection Day 4 में आयी गिरावट

क्राइम थ्रिलर पर आधारित ‘दे कॉल हिम ओजी’ अंडर वर्ल्ड डॉन और इसकी दुनिया को दिखाती फिल्म है। जिसमें भर-भरकर एक्शन है। पवन कल्याण की एक्टिंग को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 18.5 करोड़ रुपए कमाए थे। ऑपनिंग डे पर ये कलेक्शन 63.75 करोड़ रुपए था। भारत में ये हिन्दी सहित दक्षिण भारत की 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। सिर्फ भारत में ही इस मूवी ने 140.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ‘दे कॉल हिम ओजी’ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 200.85 करोड़ रुपए है। भारत से बाहर इस मूवी ने लगभग 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

‘पुष्पा 2 द रूल’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके पवन कल्याण

‘दे कॉल हिम ओजी’ फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’ के बेहद करीब जाकर भी उसे नहीं पछाड़ सकी है। क्योंकि पुष्पा 2 ने चौथे दिन 141 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, पवन कल्याण की ‘ओजी दे कॉल हिम ओजी’ चौथे दिन वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 18 करोड़ से ज्यादा था। वहीं, पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले रविवार को टोटल कमाई 500 करोड़ से ज्यादा की थी। लेकिन पवन कल्याण की ‘ओजी’ 250 करोड़ का टोटल कलेक्शन भी पार नहीं कर सकी। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version