Home मनोरंजन Tiger Shroff ने की Baaghi 4 से न्यू सॉन्ग की घोषणा तो...

Tiger Shroff ने की Baaghi 4 से न्यू सॉन्ग की घोषणा तो क्रेजी हुए यूजर्स, क्या ‘गुजारा’ के बाद चढ़ेगा Bahli Sohini का रंग

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 से गुजारा गाना बीते दिन जारी किया गया था जिसे फैंस से खूब प्यार मिला लेकिन अब Bahli Sohini से वह धमाका करने के लिए आ रहे हैं। आइए जानते हैं अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने क्या कहा।

Tiger Shroff
Photo Credit- Google Tiger Shroff

Tiger Shroff: बागी 4 को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने में साजिद नाडियाडवाला टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में गुजारा सॉन्ग को जारी किया गया था जिसे फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। वहीं इस सबके बीच एक और न्यू सॉन्ग Bahli Sohini की अनाउंसमेंट कर दी गई है जिसकी वजह से Tiger Shroff चर्चा में आ गए हैं। Baaghi 4 हीरो ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि 22 अगस्त का दिन उनके फैंस के लिए खास होने वाला है क्योंकि वह सॉन्ग को लेकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर Baaghi 4 Song को लेकर खुमार देखा जा रहा है।

Tiger Shroff Bahli Sohini से क्या करेंगे धमाका

Bahli Sohini की अनाउंसमेंट करते हुए बागी 4 एक्टर टाइगर श्रॉफ ने यह भी बता दिया कि जब बादशाह एक बीट गिराता है तो दुनिया सुनती है। वाइब के लिए तैयार हो जाए। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में कहा, “Bahli Sohini के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए। कल सुबह 11:11 पर रिलीज होगा।” लसाजिद नाडियाडवाला की बागी 4 सॉन्ग को लेकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। ए हर्षा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के पहले गाने गुजारा को लोगों ने खूब पसंद किया और अब दूसरा गाना जारी होने के लिए तैयार है।

टाइगर श्रॉफ और Baaghi 4 फैंस के लिए एक और सरप्राइज

Tiger Shroff फिलहाल बागी 4 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं जिसमें संजय दत्त, हरनाज कौर सिंधु, सोनम बाजवा जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं। इसके ट्रेलर को पहले ही जारी किया गया है जो खून खराबे और एक्शन से भरपूर है। 5 सितंबर 2025 को साजिद नाडियाडवाला की यह फ्रेंचाइजी दस्तक देने वाली है। इसके लिए लंबे समय से टाइगर श्रॉफ के फैंस इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसे में गुजारा के बाद अब Baaghi 4 Song से वह क्या कमाल दिखाते हैं यह देखना दिलचस्प है जिसे लेकर बादशाह फैंस भी क्रेज़ी हो गए।

Exit mobile version