Home मनोरंजन Bepannah Teaser में इस Bigg Boss कंटेस्टेंट के प्यार में दिखे Tiger...

Bepannah Teaser में इस Bigg Boss कंटेस्टेंट के प्यार में दिखे Tiger Shroff! डांस देख Hrithik Roshan को याद करने लगे फैंस

टाइगर श्रॉफ ने बेपनाह टीजर की झलक दिखाते हुए लोगों को मदहोश बना दिया जिसमें वह निमृत कौर अहलूवालिया के साथ धमाका करते हुए देख रहे हैं। यह वीडियो वाकई खास है।

Tiger Shroff
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Tiger Shroff

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ अपने नए सिंगल को लेकर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बेपनाह की जिसमें उनके साथ नजर आने वाली है बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट Nimrit Kaur Ahluwalia। दोनों के इस म्यूजिक वीडियो की झलक सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा में है और फैंस इसे लेकर क्रेज़ी नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Tiger Shroff के डांस को देखकर ऋतिक रोशन को याद करने लगे। टाइगर श्रॉफ अपने Bepannah Teaser को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं जो वाकई उनके फैंस के लिए स्पेशल है।

बेपनाह टीजर में टाइगर श्रॉफ ने उड़ाया गर्दा

सोशल मीडिया पर Tiger Shroff तबाही मचा रहे हैं और फैंस इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह सच है कि टाइगर श्रॉफ ने साबित कर दिया है कि फिलहाल उनके फैंस को दीवाना बनाने के लिए एक झलक ही काफी है। Bepannah Teaser टाइगर के लिए काफी खास है क्योंकि यह उनका न्यू सिंगल है जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। अब ऐसे में लोगों को इंतजार रहने वाला है कि कब यह रिलीज होती है। बेपनाह में टाइगर श्रॉफ अपने जबरदस्त डांस से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Tiger Shroff ने निमृत कौर अहलूवालिया के साथ लगाया तड़का

जहां बता दे कि बेपनाह सिंगल 2 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ बिग बॉस 16 फेम Nimrit Kaur Ahluwalia नजर आने वाली है। वहीं इस टीजर को देखकर यूजर्स जमकर कमेंट करने लगे। जहां यूजर्स निमृत के साथ उनके जोड़ी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कुछ लोग उनके डांस को देखकर कायल हो गए और उनका कहना है कि वह अपने किलर स्टेप से ऋतिक रोशन को भी मात दे रहे हैं। यूजर्स फायर बताकर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो Tiger Shroff बहुत जल्द बागी 4 में नजर आने वाले हैं जो 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Exit mobile version