Home मनोरंजन Toxic बन सकती है ‘धुरंधर 2’ के लिए मुसीबत की घंटी, टीजर...

Toxic बन सकती है ‘धुरंधर 2’ के लिए मुसीबत की घंटी, टीजर से ही भारतीय सिनेमा में यश ने किया इस रिकार्ड को हासिल

Toxic: गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनने वाली टॉक्सिक से धमाकेदार वापसी करने वाले यश ने 24 घंटे में ही टीजर से खलबली मजा दी। यह भारतीय सिनेमा के लिए खास फल है आइए जानते हैं कैसे धुरंधर 2 के लिए बन सकती है मुश्किल।

Toxic
Photo Credit- Google Toxic

Toxic: 19 मार्च 2026 को यश की टॉक्सिक रिलीज होने वाली है जिसके धुआंधार टीजर ने साउथ सुपरस्टार के जन्मदिन पर तबाही मचा दी है। इस सब के बीच उन्होंने एक ऐसे रिकॉर्ड को हासिल किया है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक माइलस्टोन है। ऐसे में यूजर्स धुरंधर 2 के लिए खतरे की घंटी इसे बता रहे हैं। गौरतलब है कि धुरंधर 2 और टॉक्सिक की तकरार 19 मार्च को हो सकती है। इस सब के बीच आइए जानते हैं कैसे रणवीर सिंह की फिल्म के लिए यश की टॉक्सिक भारी पड़ सकती है क्योंकि लोगों ने इसे भरकर प्यार दिया है।

Toxic ने 24 घंटे में ही टीजर से रचा इतिहास

बीते दिन यश के राया किरदार को शेयर करते हुए टॉक्सिक मेकर्स ने एक क्लिप को जारी किया और उसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। कहा जा रहा है टॉक्सिक टीजर भारतीय सिनेमा के इतिहास में 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला टीजर बन गया है। निश्चित तौर पर पॉजिटिव हो या नेगेटिव लेकिन यश की टॉक्सिक टॉक ऑफ द टाउन है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि इसे रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स ने कार वाले सीन को फिल्माया है तो वही यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है। 200 मिलियन व्यूज मिलने की खबर सामने आ रही है।

यश टॉक्सिक से दे सकते हैं धुरंधर को कांटे की टक्कर

इस सबसे हटकर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धुरंधर 2 का टॉक्सिक के साथ तकरार देखने के लिए एक्साइटेड हैं। यश की टॉक्सिक जिसमें तारा सुतारिया, नयनतारा, कियारा आडवाणी जैसी हसीनाएं नजर आने वाले हैं। यह 19 मार्च 2026 को रिलीज हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ आदित्य घर की धुरंधर की सफलता के साथ ही धुरंधर 2 को लेकर भी यही तारीख बताई जा रही है। इसमें रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। अब ऐसे में एक ब्लॉकबस्टर का दूसरी सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म के साथ तकरार देखना दिलचस्प हो सकता है।

गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनने वाली टॉक्सिक से यश 4 साल के बाद वापसी कर रहे हैं और टीजर रिलीज के साथ ही उन्होंने माइलस्टोन साबित कर दिया है।

Exit mobile version