Tripti Dimri: हाल ही में Dhadak 2 में नजर आने वाली तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर एक अचानक से चर्चा में गई। दरअसल एयरपोर्ट पर उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट उन्हें छोड़ने के लिए आए। इसकी झलक ने एक बार फिर उनके लव अफेयर्स की खबरों को हवा दी है। इस सबके बीच Tripti Dimri का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दूसरी तरफ तो एक्ट्रेस ने फ्लाइट के अंदर से अपनी एक खास झलक शेयर करती नजर आई जो निश्चित तौर पर उसके दिल को जीतने के लिए काफी है। आइए देखते हैं एयरपोर्ट लुक।
तृप्ति डिमरी का Sam Merchant के साथ ग्लैमरस लुक है खास
Tripti Dimri को सेम मर्चेंट एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए आए थे और इस दौरान उनकी ब्लू लग्जरियस कार काफी चर्चा में है। दूसरी तृप्ति डिमरी के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट क्रॉप शर्ट को ब्लैक फ्लेयर्ड पेंट के साथ कैरी करती हुई नजर आई। उनका यह लुक काफी खास नजर आ रहा है। Sam Merchant और Tripti Dimri को साथ देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और उनकी जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर चर्चा में होती है और एक बार फिर इसने हलचल मचा दी है।
चेक इन करते ही बदला Tripti Dimri का अंदाज

वहीं चेक इन करने के बाद तृप्ति डिमरी ने एक बार फिर अपनी अलग झलक दिखाकर लोगों को रूबरू करवाया है और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खास तस्वीर को शेयर करती नजर आई। जहां वह जैकेट को कैरी कर रही है और यह उनके चाहने वालों के लिए काफी खास है। फ्लाइट के अंदर धड़क 2 एक्ट्रेस न सिर्फ जैकेट कैरी कर रही हैं बल्कि इसके साथ ही वह गॉगल्स भी स्टाइल करती हुई दिखी है। कैप्शन में लिखा चेक इन।
वर्कफ्रंट की बात कर तो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ Tripti Dimri की Dhadak 2 हाल ही में रिलीज हुई है जिसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।