गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होममनोरंजनTRP Rating 42nd Week: हाई वोल्टेज ड्रामे ने बिग बॉस 19 को...

TRP Rating 42nd Week: हाई वोल्टेज ड्रामे ने बिग बॉस 19 को बनाया और पॉपुलर, रेस में किसने मारी बाजी और क्या है गौरव खन्ना से कनेक्शन

Date:

Related stories

TRP Rating 42nd Week: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर लोगों में एक गजब खुमार है लेकिन यह भी सच है कि टीवी सीरियल्स को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं इस सब के बीच 42वें हफ्ते का रिपोर्ट सामने आया है जिसने लोगों का ध्यान खींचा। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बार भी 2 रियलिटी शो ने टॉप 10 में कब्जा किया है। इसकी वजह से यह सोशल मीडिया पर चर्चा में है आखिर बिग बॉस 19 को टीआरपी रेस में क्या वैल्यू मिला है और कौन सा वह दूसरा शो है जिसने बाजी मारी और गौरव खन्ना से कनेक्शन जानते हैं।

गौरव खन्ना के अनुपमा ने मारी बाजी

दरअसल टीआरपी रेटिंग्स 42nd वीक की बात करें तो यहां अनुपमा सीरियल की सबसे ज्यादा टीआरपी देखी जा रही है। 2.1 रेटिंग के साथ यह सब पर दबदबा कायम करने में कामयाब रही है। निश्चित तौर पर इस सीरियल का गौरव खन्ना यानि बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट से गहरा कनेक्शन रहा है क्योंकि इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली और टीआरपी रेटिंग में अब यह टॉप पर है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी को मिली दूसरी जगह

दरअसल लंबे समय के बाद स्मृति ईरानी ने टीवी की दुनिया में वापसी की और आते ही छा गई ह। 2.1 रेटिंग के साथ यह अनुपमा को कांटे की टक्कर दे रही है लेकिन व्यूज के मामले में यह थोड़ी फिसली दिखी लेकिन दूसरे नंबर पर देखा जा रहा है।

उड़ने की आशा सपनों का सफर की पॉपुलरिटी रैंकिंग में

टॉप 3 की बात करें तो टीवी सीरियल उड़ने की आशा को काफी पसंद किया जा रहा है जो स्टार प्लस का शो है। कंवर ढिल्लों का यह शो कमाल कर रहा है और इसे 1.9 रेटिंग मिली है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है टॉप 5 में शामिल

वहीं टीआरपी रेटिंग्स 42 वीक की बात करें तो इस दौरान चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है को जगह मिली है जिसे 1.7 टीआरपी दिया गया है। निश्चित तौर पर इस शो ने पिछले लंबे समय से एक अलग पहचान बनाई है और यह घर-घर की पसंद बन चुकी है।

तुम से तुम तक की पॉपुलरिटी

शरद केलकर लंबे समय के बाद टीवी की दुनिया में वापसी की और उनके सीरियल तुमसे तुम तक को टीआरपी रेटिंग में 5 वां स्थान मिला है। छोटी उम्र की लड़की के साथ प्यार में पड़ने की यह कहानी है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं और इसे 1.6 टीआरपी मिली है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का क्रेज

यह सच है कि इस शो को कॉमेडी की दुनिया में हिलाना काफी मुश्किल है और इसे लंबे समय से लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 1.4 रेटिंग के साथ छठें पोजीशन पर है

बिग बॉस 19 की पॉपुलरिटी

सलमान खान के बिग बॉस 19 को जाहिर तौर पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और टीआरपी रेटिंग में 1.4 मिला है जबकि बीते हफ्ते में टीआरपी रेटिंग में कमी दर्ज की गई थी। इस बार एक बार फिर टॉप 10 में यह दमखम दिखा रही है।

वसुधा भी बना फेवरेट

ज़ी टीवी के शो वसुधा को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसे भी 1.4 रेटिंग दी गई है। शो ने लोगों का काफी दिल जीत है और इसे मराठी सो का रीमेक के तौर पर पहचान मिली है।

गंगा मां की बेटियां भी बना पसंदीदा

गंगा मां की बेटियां ने 1.4 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है और निश्चित तौर पर टॉप 10 में जगह मिली है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। फिलहाल या कांटे की टक्कर दे रही है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

पति-पत्नी और पंगा को मिला उछाल

मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे के कलर्स टीवी पर पति पत्नी और पंगा को काफी पसंद किया जा रहा है। 1.4 रेटिंग के साथ इस टॉप 10 में जगह मिल गई है। निश्चित तौर पर बिग बॉस के साथ-साथ इस रियलिटी शो ने लोगों का ध्यान खींचा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories