Home मनोरंजन Twinkle Khanna: 51 साल में भी फिट रहने के लिए इस शख्स...

Twinkle Khanna: 51 साल में भी फिट रहने के लिए इस शख्स से प्रेरित होती है अक्षय कुमार की बीवी, जानिए हर मां के लिए क्या है टिप्स

Twinkle Khanna: 51 की उम्र में भी किस तरह से ट्विंकल खन्ना खुद को फिट रखती हैं। आइए जानते हैं उन्होंने हर मां को क्या टिप्स दिए हैं जो आप भी शायद फॉलो कर सकते हैं और यह हर किसी के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है।

Twinkle Khanna
Photo Credit- Google Twinkle Khanna

Twinkle Khanna: अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर किस कदर जुनूनी है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन 51 साल की उम्र में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी फिटनेस से हर किसी को इंस्पायर करती है। यह सच है कि उनकी फिटनेस लोगों के लिए इंस्पिरेशन है लेकिन इस सब के बीच एक क्लिप वायरल हो रहा है जहां यह बताया गया है कि वह कैसे खुद का ध्यान रखती है। 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना अपना जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं आखिर क्या है उनके लिए फिटनेस टिप्स जो हर मॉम के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Twinkle Khanna अक्षय कुमार को करती है फिटनेस के लिए फॉलो

Credit- @timesfoodie

ट्विंकल खन्ना की बात करें तो अक्षय कुमार के बारे में जिक्र करती हुई वह कहती हैं कि मेरे साथ एक ऐसा शख्स रहता है जो खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। ट्विंकल खन्ना कहती है कि “मैं एक बहुत ही फिट इंसान के साथ रहती हूं और ऐसे में अगर मैं उनकी फिटनेस को देखकर आधा भी कर दूं तो बहुत ज्यादा है। मुझे लगता है कि मैं वह करती हूं।” ट्विंकल खन्ना कहती है कि सही खाना खाती है और इस बात का ध्यान रखती है कि वह जो खा रही है वह हेल्दी हो।

आखिर ट्विंकल खन्ना ने हर मां को क्या दिया टिप्स

इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने यह भी बताया कि योगा, वॉकिंग जैसी नॉर्मल चीज जो हर मां शायद करती हैं यह उन्हें करना चाहिए यही उनके लिए फिटनेस का मंत्र है। ट्विंकल खन्ना ने यह भी बता दिया कि वॉकिंग और योगा जैसी चीज अगर हर मां करती है तो वह खुद को फिट रख सकती हैं। कहीं ना कहीं उनके लिए अक्षय कुमार एक इंस्पिरेशन का काम करते हैं।

क्या है ट्विंकल खन्ना के पति अक्षय कुमार का फिटनेस मंत्र

खुद अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि वह 6:30 के बाद कुछ भी नहीं खाते हैं और इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उनका डायट प्लांट बेस्ड हो। घर का बना हुआ खाना उनकी फिटनेस का राज है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा जाता है कि उनकी डाइट में ताजे फल, सब्जिया होती है। ट्विंकल खन्ना भी अक्षय कुमार को अपना इंस्पिरेशन मानकर उनसे फिटनेस की प्रेरणा लेती हैं।

Exit mobile version