Home मनोरंजन Upcoming Bollywood Movies : जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट की झमाझम...

Upcoming Bollywood Movies : जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट की झमाझम होगी बरसात, Saiyaara से लेकर Maalik तक दिखाने आ रहे टशन

Upcoming Bollywood Movies: जुलाई के महीने में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली है क्योंकि इस महीने आपको सिनेमाघरों में एक के बाद एक फिल्में देखने को मिलने वाली है। आइए यहां जानते हैं लिस्ट।

Upcoming Bollywood Movies
Photo Credit- Google Upcoming Bollywood Movies

Upcoming Bollywood Movies: जुलाई का महीना एंटरटेनमेंट लवर के लिए किसी खास सरप्राइज से काम नहीं है जहां एक के बाद एक फिल्में रिलीज होने वाली है। जी हां, राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मालिक को या फिर अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा लोगों के बीच एक अलग ही खुमार देखने को मिल रहा है। ना सिर्फ Siyaara और Maalik बल्कि इस महीने कई और भी चर्चित फिल्में रिलीज होने वाली है जो सिनेमाघरों में धमाका कर सकती है। आइए जानते हैं जुलाई के महीने में Upcoming Bollywood Movies जो दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

मालिक का दिखने वाला है अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज में जलवा

राजकुमार राव हुमा कुरैशी और मानुषी छिल्लर स्टारर मालिक को लेकर लोगों में एक गजब क्रेज देखने को मिल रहा है। पुलकित के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर जय शेवक्रमानी है। फिल्म की कहानी इसलिए अलग है क्योंकि इसमें पहली बार गैंगस्टर के किरदार में राजकुमार राव नजर आने वाले हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर 11 जुलाई को धमाका करने वाली है।

सैयारा का है लोगों को इंतजार

अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी सैयारा फिल्म में नजर आने वाली है और यह लोगों के बीच काफी चर्चा में है। फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं और यह सिनेमाघरों में 18 जुलाई को दस्तक देने वाली है। फिल्म इसलिए खास है क्योंकि आशिकी 2 फिल्म मेकर मोहित सूरी के निर्देशन में यह तैयार हुई है।

आंखों की गुस्ताखियां भी है अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज लिस्ट में

जहां तक बात करें आंखों की गुस्ताखियां फिल्म की तो यह संतोष सिंह के निर्देशन में बनी है और इसमें विक्रांत मैसी के अपोजिट शनाया कपूर डेब्यू करने के लिए तैयार है। फैंस के लिए यह खास लव स्टोरी है जिसके गाने और ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब ऐसे में आखिर फिल्म क्या धमाका करती है यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

निकिता रॉय से सोनाक्षी सिन्हा करेगी धमाका

Kush Sinha के निर्देशन में बनने वाली निकिता रॉय में सोनाक्षी सिन्हा, सुहैल नय्यर और परेश रावल की दमदार अदाकारी देखने को मिल सकती है। पहले यह 27 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिलहाल इसे 18 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है। ऐसे में आप इसे सिनेमाघर में देख सकते हैं।

Tanvi The Great को भी करें Upcoming Bollywood Movies की लिस्ट में शामिल

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर की शाहरुख खान ने भी तारीफ की है और यह 18 जुलाई को दस्तक देने वाली है। यह 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर धमाका करेगी जिसमें शुभांगी दत्त नजर आने वाली है।

Param Sundari को करें एंजॉय जो है धमाकेदार

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म जो दिनेश विजन ने बनाई है और तुषार जलोटा ने निर्देशित करने की जिम्मेदारी संभाली है। यह भी जुलाई में दस्तक देने वाली हूं। जहां उत्तर भारत का लड़का और साउथ की लड़की की मुलाकात होती है। इस लव स्टोरी को आप 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

Son Of Sardaar 2 को भी आप कर सकते हैं एंजॉय

सन ऑफ सरदार 2 भी 25 जुलाई को Upcoming Bollywood Movies में रिलीज होने वाली है जो विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनने वाली है। मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा इसमें मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version