Home मनोरंजन Urfi Javed: जान की बाजी लगाकर 30 किलो की भारी भरकम ड्रेस...

Urfi Javed: जान की बाजी लगाकर 30 किलो की भारी भरकम ड्रेस में दिखीं ‘अतरंगी हसीना’, देख सिर खुजलाने लगे लोग

Urfi Javed: उर्फी जावेद 30 किलो की ड्रेस में नजर आई तो सोशल मीडिया पर निश्चित तौर पर हंगामा मच गया। वीडियो शेयर कर उर्फी ने जो कहा वह उनके फैंस को हैरान करने के लिए काफी है।

Urfi Javed
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urfi Javed

Urfi Javed: उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब आउटफिट को लेकर चर्चा में बनी रहती है। ऐसे में आज तक ड्रेसिंग सेंस से बवाल मचाने वाली Urfi Javed ने लोगों को हैरान कर दिया है। उनकी इस ड्रेस को देखने के बाद लोग उन्हें केबिनेट किचन और फर्नीचर तक कहने लगे। इस लुक को शेयर करते हुए खुद उन्होंने बताया है कि यह एक्सपेरिमेंट उनकी जान ले सकती थी। वीडियो को शेयर कर वह खुद इस ड्रेस से उर्फी खुद रूबरू करवाती हुई नजर आई लेकिन इस बार उनका एक्सप्रेशन हर कुछ बयां करने के लिए काफी है। आइए जानते हैं इस ड्रेस में क्या खास है।

आउटफिट पहनने के चक्कर में उर्फी जावेद की हुई हालत खराब

Urfi Javed के इस लुक की बात करें तो इसे शेयर करते हुए खुद इसकी कहानी वह बताती हुई लोगों को नजर आई है। अखिलेश गुप्ता की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा वह जादूगर हैं। इसके साथ ही उर्फी जावेद इस वीडियो में बताती है कि “अब तक मेरे द्वारा पहने गए सभी आउटपुट में से सबसे भारी और उत्कृष्ट है। यह लगभग 30 किलो का था। मेरी बिल्कुल हालत खराब हो गई थी। इसको पहनते हुए भी मैं यहां तक कि कुछ देख भी नहीं पा रही थी और जैसा कि आप मेरी एक्सप्रेशन से देख सकते हैं कि मैं मरे जा रही थी।”

Urfi Javed की ड्रेस देख भौचक्के लोग क्या कह रहे

वीडियो में उर्फी जावेद कहती है कि “आप मेरे एक्सप्रेशन को देख सकते हैं मैंने यह कैसे किया। मैं देख नहीं पा रही थी सांस नहीं ले पा रही थी मैं कुछ भी नहीं कर पा रही थी लेकिन यह खूबसूरत था। जैसा कि आप बाद में देख सकते हैं wow स्टनिंग।” वहीं इस वीडियो में Urfi Javed के आउटफिट को देखने के बाद जहां सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो हेटर्स इस ड्रेस को केबिनेट किचन और फर्नीचर बताते हुए मजे ले रहे हैं।

हालांकि उर्फी जावेद के फैंस के लिए यह नई बात नहीं है क्योंकि हर बार वह आउटफिट के साथ कारनामा करने में पीछे नहीं रहती है।

Exit mobile version