Urfi Javed: उर्फी जावेद ने एक हैरान देर कर देने वाली खबर लोगों को दी जहां उन्होंने बताया कि 3:30 बजे रात को उनके दरवाजे पर 2 शख्स लगातार घंटी बजाते रहा। इस सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो यह आरोप लगाते हुए दिखे की उर्फी जावेद यह सब सिर्फ फेम के लिए कर रही है। अब हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें उन सभी लोगों को ट्रोल करते हुए यही कहा कि मुंबई में शाहरुख सलमान के अलावा किसी के पास फेम नहीं है। आइए जानते हैं क्या बोल गई एक्ट्रेस।
फेम को लेकर क्या बोली Urfi Javed
दरअसल उर्फी जावेद को लेकर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक खबरें यह आने लगी कि अपनी फेम का इस्तेमाल कर उर्फी मासूम शख्स को फंसाने की कोशिश कर रही है। इन्होंने कुछ नहीं किया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रात 3:30 बजे हंगामा करने वाले युवक कोई और नहीं बल्कि उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड था। इन सभी दावों के बीच एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा कि मुंबई में शाहरुख सलमान के अलावा किसी के पास फेम नहीं है। ऐसे में यह कहना गलत है कि मैं अपने फेम का इस्तेमाल करके मासूम को वार कर रही हूं।
क्या हंगामा करने वाला युवक था उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, “पागलपन जैसा कि दावा किया गया है कि अगर यह आदमी मेरे एक्स या ऐसा कोई होता जिसके साथ मेरा रिश्ता था तो उन्होंने मुझे फोन क्यों नहीं किया। बजाय इसके कि वह सुबह 3:30 नशे में मेरे घर आ गए लेकिन फिर भी यह कहने के बाद भी मुंबई महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित है।” उर्फी जावेद इस वीडियो में कहती है कि जो लोग क्या कह रहे हैं कि वे मेरे बॉयफ्रेंड थे या मैंने उन्हें हूक अप किया है तो मैं बता दूं कि मैं उन्हें नहीं जानती हूं।
क्या है उर्फी जावेद का विवाद जिसने करवाई बेइज्जती
वहीं उर्फी जावेद कहती है कि उनका कहना है कि वे ऑटोग्राफ लेने के लिए आए थे लेकिन रात 3:30 बजे इस तरह की हरकत किसी लड़की के साथ करना क्या यह ठीक है। वहीं एक बार फिर से इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। दरअसल इस सब विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब बीते दिन उर्फी के दरवाजे पर दो शख्स आ गया था और लगातार 10 मिनट तक घंटी बजाते रहा और गेट खोलने की जिद करता रहा। उसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
