Urfi Javed: हर बार सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद क्या खुद को मेट गाला के लिए बेस्ट मानती है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद यूजर्स के रिएक्शन शेयर करती हुई नजर आई जिसमें लोग उन्हें Met Gala के लिए उन्हें बेस्ट बता रहे हैं। इन पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर वह क्या बताना चाहती है यह तो वही जाने लेकिन सोशल मीडिया पर वह लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। बीते दिन मंदिर की सीढ़ी पर घुटने के बल चढ़ने वाली Urfi Javed फिलहाल चर्चा में आ गई है।
उर्फी जावेद क्या खुद को मानती है मेट गाला कंटेंडर

Urfi Javed सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई स्टोरी शेयर की है जिसमें लोग उन्हें Met Gala के लिए बेहतर कंटेंडर बता रहे हैं एक यूजर ने लिखा सिर्फ यह भारतीय जो मेट गाला में किसी भी लुक को कैरी कर सकती है हमारी दीवा फैशन आइकन उर्फी जावेद। एक्ट्रेस अपनी तारीफ सुनने के बाद सोशल मीडिया पर इसे शेयर करती हुई दिखी। अब ऐसे में क्या उर्फी वाकई मेट गाला तक पहुंच पाएगी यह देखना वाकई दिलचस्प है।
मंदिर की सीढ़ी पर इस हाल में दिखी Urfi Javed
बीते दिन उर्फी जावेद का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जहां वह मंदिर की सीढ़ी पर घुटने के बल चढ़ती हुई नजर आई थी। चेहरा छुपा कर माथे पर टोपी और दुपट्टा ओढ़े हुए घुटने के बाल बाबुलनाथ मंदिर की सीढ़ी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। धर्म के नाम पर इस तरह की हरकत को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा।
उर्फी जावेद से हटके Kiara Advani और प्रियंका चोपड़ा है लाइमलाइट में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह स्टोरी उस टाइम पोस्ट की है जब Met Gala में Priyanka Chopra से लेकर कियारा आडवाणी तक का खुमार देखा जा रहा है। वे अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई हैं। Urfi Javed को यह पता है कि उनके फैशन सेंस को लोग हर बार ट्रोल करते हैं बावजूद इसके वह खुद एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं पीछे रहती है।