Urfi Javed: उर्फी जावेद लोगों को हैरान करने में कभी पीछे नहीं रहती है। हेटिंग और ट्रोलिंग के बावजूद ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने में उर्फी का कोई जवाब नहीं है। इस सबके बीच लोगों को दीवाना बनाने के लिए एक बार फिर Urfi Javed पहुंच चुकी है जहां पंख से बनी हुई ड्रेस को वह रीक्रिएट करती हुई नजर आई। लोगों को सरप्राइज मिलने वाला है और निश्चित तौर पर हेटर्स की आंखें खुली की खुली रह जाएगी क्योंकि इस तरह किसी ने ड्रेस बनाने के बारे में सोचा ही नहीं होगा। खास बात यह है किसकी जानकारी देते हुए खुद उर्फी ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर इस ड्रेस को बनाने में उन्हें कितना समय लगा है।
Urfi Javed ने 2 महीने में तैयार की ड्रेस

अपने चाहने वाले को सरप्राइज देने वाली उर्फी जावेद दरअसल Iris Van Herpen Official इंस्टाग्राम को टैग करते हुए एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। Urfi Javed ने कैप्शन में लिखा कि “मैंने इसे रीक्रिएट किया है अपने अंदाज में मुझे 2 महीने लगे। आज रात वह रात है।” वैसे में देखना दिलचस्प है की आखिर कब उर्फी जावेद अपने फैंस को इस लुक से रूबरू करती है। व्हाइट फेदर ड्रेस उर्फी के अतरंगी फैशन सेंस को दिखाने के लिए काफी है।
पंख वाली ड्रेस के साथ Urfi Javed ने किया एक्सपेरिमेंट
इस पंख वाली ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर उर्फी जावेद ने नई डिजाइन में ड्रेस बनाई है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। Viral Bhayani द्वारा शेयर इस वीडियो में उर्फी की ड्रेस हमेशा की तरह अजीबोगरीब है।
Urfi Javed लॉन्च करने वाली थी ब्रांड
यह पहली दफा नहीं है जब उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से लोगों को हैरान की हो। जब भी बात उनके लुक की होती है तो वह लोगों को चौंकाने में पीछे नहीं रहती है। कुछ दिन पहले उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी कि वह एक ब्रांड की शुरुआत करने वाली थी लेकिन कुछ चीजों की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकी।
Urfi Javed अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती है लेकिन बावजूद इसके वह अपने टैलेंट को दिखाने में कभी पीछे नहीं रहती है। अपने हर लुक से वह लोगों की बोलती बंद करने में माहिर है।