Urfi Javed: जब भी बात उर्फी जावेद की आती है तो अतरंगी फैशन सेंस को लेकर बातें बनने लगती है लेकिन इस सबके बीच वह फिर दर्द में कराहती नजर आई लेकिन क्यों। सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को इस बारे में जानकारी देती दिखी हसीना और इसमें हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। जहां Urfi Javed दर्द को बयां करती हुई नजर आती है। वीडियो इस बात को भी बयां करती है कि आखिर क्यों दर्द से उनका बुरा हाल है और इस बार उनके साथ क्या हुआ है।
दर्द में उर्फी जावेद का हाल दिखा बेहाल

दरअसल Urfi Javed ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ महिला गर्म पानी को किसी बर्तन में उड़ेल रही है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “मैंने इसे अपने हाथ पर गिरा लिया।” वहीं एक और वीडियो में Urfi Javed दर्द से कराहती हुई नजर आती है। इस दौरान वह कहती है कि आज से पहले इतना दर्द जिंदगी में नहीं हुआ। वह बिलखती हुई दिखाई देती है और अपने हाथों को कैमरे पर दिखा रही है। उनके चेहरे पर दर्द की झलक साफ नजर आ रही है जो इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि वह कितनी दर्द में है।
सुर्खियों में रहना जानती है Urfi Javed
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर वह नाम है जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। अजीबोगरीब फैशन सेंस की बात होती है तो यह हसीना हमेशा टॉप पर शुमार होती है लेकिन इस सबके बीच उनका यूं दर्द से करना निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए दिल तोड़ने लायक है। हालांकि बात करें Urfi Javed के वर्कफ्रंट की तो हर्ष गुजराल के साथ फिलहाल वह जिओ हॉटस्टार पर इंगेज्ड रोका या धोखा शो में नजर आ रही है। इसके अलावा अपने अजीबोगरीब लुक्स को लेकर वह हर बार टॉक ऑफ़ द टाउन बनी रहती है।