Tuesday, March 25, 2025
HomeमनोरंजनUrfi Javed की इस बैटरी फिट डबल ड्रेस को देख लोगों का...

Urfi Javed की इस बैटरी फिट डबल ड्रेस को देख लोगों का ठनक उठा माथा, हेटर्स बोले- ‘सुधर जा रमजान है अब तो…’

Date:

Related stories

Urfi Javed: उर्फी जावेद एक बार फिर लोगों के बीच लाइमलाइट में आ गई। दरअसल उन्होंने बैटरी वाली डबल ड्रेस पहन कर सोशल मीडिया पर झलक दिखाई और ऐसे में लोगों का दिमाग ठनक उठा है। लोगों ने जब उनके इस लुक को देखा तो वे देखते रह गए क्योंकि एक बार फिर वह अपने फैशन से हर किसी को हैरान कर गई है। दरअसल उनके Urfi Javed New Look की बात करें तो वह क्या पहन रही है यह तो वही जाने लेकिन लोगों को चौंकाने में निश्चित तौर पर कामयाब रही है और लोग उन्हें लताड़ लगाते हुए दिखे हैं।

Urfi Javed का न्यू लुक किसी को भी शॉक्ड कर देने के लिए काफी

उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो उन्होंने न्यूड कलर के आउटफिट को पहले स्टाइल किया और उसके ऊपर वह ब्लैक ड्रेस को बैटरी की मदद से रोटेशनल ड्रेस बनाती हुई नजर आई। वह जिस तरह से इसे टच दे रही है वह निश्चित तौर पर किसी को भी शॉक्ड कर देने के लिए काफी है। वहीं वीडियो में वह यह कहती हुई नजर आती है कि कैसे वह बैटरी से इस डबल ड्रेस को तैयार की है और इसे बनाने में उन्हें किस कदर मेहनत लगी है। फैशन सेंस से हर बार लोगों का दिमाग हिला देने वाली Urfi Javed एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।

उर्फी जावेद के मजे लेने लगे यूजर्स

Urfi Javed को देख एक यूजर ने कहा सुधर जाओ अब तो रमजान है तो एक ने कहा क्रिएटिविटी लेवल बढ़ते ही जा रहा है। एक यूजर ने कहा मछली से किसी दिन ड्रेस बना लो तो एक ने कहा इसका कुछ नहीं हो सकता। एक ने लिखा ड्रेस विदआउट ड्रेस। तो वहीं बाकी यूजर्स भी जमकर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। हालांकि उर्फी जावेद को इस बात से कभी फर्क पड़ा नहीं कि लोग क्या बोल रहे हैं। वह अपनी धुन में मग्न रहती है और वही करती है जो उनका दिल करता है। ऐसे में फैशन सेंस से वह हर बार एक अलग गोल सेट करती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories