Wednesday, March 19, 2025
Homeमनोरंजन'हम जीत गए…'Bigg Boss हारने वाले इस कंटेस्टेंट के साथ Urfi Javed...

‘हम जीत गए…’Bigg Boss हारने वाले इस कंटेस्टेंट के साथ Urfi Javed की बहन बनी 7 Days Live विनर, डॉली जावेद ने बचा ली इज्जत!

Date:

Related stories

Urfi Javed: उर्फी जावेद की इज्जत उनकी बहन Dolly Javed ने बचा ली है। जी हां 7 डेज लाइव जिओ हॉटस्टार के शो में वह Luv Kataria के साथ पहुंची थी और इस शो की विनर बन गई है। जी हां, वहीं Luv Kataria जो एल्विश यादव के खास दोस्त होने के बावजूद बिग बॉस नहीं जीत पाए थे। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी रोष भी देखा गया था लेकिन अभी वह हॉटस्टार के शो को अपने नाम कर चुके हैं।

बहन Dolly Javed और Luv Kataria की जीत से गदगद हुई Urfi Javed

बहन की जीत का जश्न मनाती हुई उर्फी जावेद भी नजर आई। उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बहन ने रियलिटी शो को अपने नाम कर लिया है। ऐसे में यह उनके लिए खुशी से कम नहीं है। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कैप्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करती हुई नजर आई। उन्होंने लिखा, “मेरी बहन जीत गई कंग्रॅजुलेशन Dolly Javed और लव कटारिया।” दरअसल इस पोस्ट के साथ 7 डेज लाइव को लेकर डॉली जावेद अपनी बेताबी जाहिर करती हुई नजर आई।

बहन Dolly Javed ने Luv Kataria को लेकर कहीं ये बात

जीत की जश्न मना रही लव कटारिया के साथ उर्फी जावेद की बहन डॉली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम जीत गए अभी भी यकीन नहीं होता कि हमने वाकई ऐसा कर दिखाया 7 दिन 7 महीने जैसे लगे लेकिन मैं और Luv Kataria किसी तरह बच गए। हमारे बीच हुई छोटी-मोटी लड़ाइयां के बावजूद भी वैसे सबसे बढ़िया पॉड मैट। इस शानदार अवसर के लिए जिओ हॉटस्टार और समर्थन करने वाले और प्यार दिखाने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी बेहतरीन हैं साथ ही आखिरकार मैं अपने फोन से फिर से जुड़ गई और यह अपने आप में एक जीत है।”

7 Days Live में Luv Kataria के साथ उर्फी जावेद की बहन Dolly Javed भी पहुंची थी और ऐसे में सभी कंटेस्टेंट को मात देकर शो पर काबिज कर चुकी है जो एक रियलिटी था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories