Home मनोरंजन Urfi Javed: Mahakumbh के बीच महादेव की शरण में पहुंचीं उर्फी, कपड़े...

Urfi Javed: Mahakumbh के बीच महादेव की शरण में पहुंचीं उर्फी, कपड़े और आस्था देख ट्रोलर्स भी हुए फैंन

Urfi Javed: Mahakumbh के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद कांबेश्वर महादेव मंदिर पहुंची . वहां पर उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए. मंदिर में बिताए कुछ खास पलों को उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

0
Urfi Javed
Picture Credit: Urfi Javed इंस्टाग्राम

Urfi Javed: जहां एक तरफ प्रयागराज की धरती पर Mahakumbh का आयोजन हो रहा है और शिव भक्तों के भक्ति में डूबे फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ Social Media influencer उर्फी जावेद भी भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आयी. वह 400 सीढियों को चढ़कर कांबेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां पर उन्होंने भगवान भोले के बहुत ही आदर और सम्मान के साथ दर्शन किए. मुस्लिम लड़की की ये आस्था देख उनके ट्रोलर्स भी तारीफ करने लगे। इस दौरान हमेशा अतरंगी कपड़े पहनकर लोगों के निशाने पर आने वाली उर्फी ने एक आम लड़की की तरह सूट पहना हुआ था. साधारण लुक में भगवान की भक्ति में लीन उर्फी के फोटो और वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Kambeshwar Mandir में भगवान भोले के Urfi Javed ने किए दर्शन

उर्फी जावेद ने Kambeshwar Mandir में भगवान भोले के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने एक भक्त की तरह 400 सीढ़ियां भी चढ़ी हैं.

Watch Post

इस दौरान उर्फी ने नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था और बालों को बांधा हुआ था. सिंपल लुक में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मंदिर में पहुंचने के बाद एक्ट्रेस ने भगवान शिव के सामने हाथ जोड़े और घंटी भी बजाई. एक्ट्रेस पूरी तरह से आस्था में डूबी नजर आयी. Urfi Javed के इस रुप को देख फैंस भर-भरकर तारीफ करने लगे.

उर्फी जावेद की जमकर तारीफ कर रहे फैंन

Kambeshwar Mandir में भगवान शिव के दर्शन करते हुए फोटो और वीडियो को Urfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही अपलोड किया है. इस पर अभी तक 83 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, शॉर्ट कपड़े पहनकर मंदिर आने वाली लड़कियों को उर्फी से कुछ सिखना चाहिए. दूसरा लिखता है कि, जितनी बार लाइक करुं उतना कम है. एक्ट्रेस का ये अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Exit mobile version