Urfi Javed: हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक इवेंट के लिए दिल्ली आई थी और इस दौरान वह बीमार पड़ गई। राष्ट्रीय राजधानी में उनका आना उन पर भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर इस बारे में उन्होंने जानकारी दी है और फैंस को बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से उनकी हालत गंभीर है। यहां तक की उर्फी जावेद ने कह दिया कि दिल्ली और दिल्ली के लड़के उन्हें सूट नहीं करते हैं। उर्फी जावेद के फैंस को उनकी हालत देखने के बाद निश्चित तौर पर झटका लग सकता है और वह अपनी दिल की बात मजाक के अंदाज में कहती नजर आई।
दिल्ली आई Urfi Javed का अनुभव कैसा रहा
उर्फी जावेद ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जिसमें वह बीमार नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दिल्ली में बुरी तरह से बीमार पड़ गई थी जिस दोस्त के भरोसे उसके साथ वहां रुकने गई थी उसने मेरी ज्यादा चिंता नहीं कि उसने मुझे होटल में रहने के लिए कह दिया। मैं अकेले बीमार होटल में रही। मैं फूड प्वाइजनिंग से गंभीर रूप से पीड़ित थी। दिल्ली के लड़के और दिल्ली मुझे बिल्कुल भी सूट नहीं करते हैं।”
Urfi Javed चिया सीड्स से बनी ड्रेस को करती दिखी फ्लॉन्ट
वहीं इस सबके बीच उर्फी जावेद एक बार फिर लेटेस्ट अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में आ गई है। जहां वह चिया सीड्स से बनी हुई ड्रेस को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी। जी हां, चिया सीड्स का इस्तेमाल हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए किया जाता है लेकिन यहां उर्फी जैकी श्रॉफ के कहने पर इससे ड्रेस बना लेती है। इस वीडियो में बताती है कि सिर्फ जग्गू दा के कहने पर मैंने यह ड्रेस बनाई है। यह ड्रेस 7 दिन में तैयार हुई है और यह चिया सीड से बनाई गई है। वीडियो देखने के बाद शालिनी पासी भी कमेंट करने पर मजबूर हो गई और उन्होंने प्यार लुटाया है। एक यूजर ने कहा वाह। तो दूसरे ने कहा, “क्रिएटिव रिस्क हमेशा तुम लेती हो।” तो एक ने लिखा अब जग्गू दादा कहेंगे मेरा बगीचा है तू तो एक ने लिखा सुपर।
हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है Urfi Javed
अतरंगी फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद कब क्या कर दे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। किसी भी चीज के साथ ड्रेस बनाने में वह माहिर होती है और यही वजह है कि हर बार सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाती है। इसके साथ ही पर्सनल लाइफ से हर अपडेट उर्फी शेयर करती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।