Home मनोरंजन ‘नफरत ने मुझे…’ The Traitors जीतने के बाद सातवें आसमान पर पहुंची...

‘नफरत ने मुझे…’ The Traitors जीतने के बाद सातवें आसमान पर पहुंची Urfi Javed को मिल रही भर भर कर गालियां! हेटर्स को जज्बा दिखाकर दिया मुंहतोड़ जवाब

Urfi Javed: आखिरकार प्राइम वीडियो के शो द ट्रेटर्स को जीतने के बाद उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। इसके बीच उन्हें खूब गालियां मिल रही है जिसकी वजह से उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी फिलिंग्स जाहिर की है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urfi Javed

Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी में पहले ही हफ्ते सफर खत्म करने वाली उर्फी जावेद अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गई। लोगों के बीच अब उनकी एक अलग ही पहचान है हालांकि इस सबके बीच प्राइम वीडियो के शो The Traitors में उन्होंने एंट्री ली और इस बार उन्होंने जीत भी दर्ज की है। लेकिन इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। गालियां मिलने पर खास अंदाज में Urfi Javed ने लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

उर्फी जावेद पूरी प्राइज मनी निकिता लूथर को देने के लिए हुई तैयार

The Traitors में Urfi Javed निकिता लूथर के साथ विनर के तौर पर सामने आई है जिन्होंने 70.5 लाख प्राइज मनी जीतकर पहले सीजन को अपने नाम कर लिया है। वहीं जीत के बाद उर्फी जावेद ने लोगों का ध्यान खींचा जब उन्होंने निकिता लूथर से यह कहा कि वह चाहे तो 70.5 लाख रुपए पुरे वह रख सकती है।

द ट्रेटर्स विनर Urfi Javed ने भावुक होकर जाहिर की जज्बात

इस दौरान उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी जीत की खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, “बिग बॉस हारने से लेकर द ट्रेटर्स को जीतने तक यह सफर आसान नहीं था। कितनी बार मैं रोई मैं कई बार टूटी हार मनाना चाहती थी सब कुछ छोड़कर भागना चाहती थी। नाम पुकारे जाना, मौत की सजा, बलात्कार की धमकियां, ऑनलाइन नफरत, ऑफलाइन नफरत लेकिन मैं कभी नहीं रुकी शायद यूनिवर्स जानता था कि मुझे इसकी जरूरत है जब मैं बिग बॉस हारी तो मुझे लगा कि उसने मेरी सफलता या अच्छी जिंदगी देने का मौका खो दिया।

मुझे यह नहीं पता था कि मैं कभी बदला चुका पाऊंगी या नहीं। लोगों ने हमेशा मुझ पर शक किया है आज भी करते हैं लेकिन यह मुझे रोक नहीं सकता नफरत ने मुझे कभी नहीं रोका कभी नहीं रोक पाएगी। मैंने तीन ट्रेटर्स को मार गिराया यह किस्मत नहीं हो सकती आखिर क्षण तक मैं हार नहीं मानी स्ट्रेटजी बनाई।”

उर्फी जावेद ने The Traitors जीत के बाद लोगों को दिखाई अकड़

वहीं द ट्रेटर्स जीत के बाद लोग Urfi Javed ने भर भर कर सोशल मीडिया डीएम के जरिए गलियां भेज रहे हैं जिस पर उन्होंने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, “जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती तो आप R शब्द छोड़ देते हैं। पहली बार नहीं जो मुझे इस तरह से धमकी दी गई है लेकिन इस बार इज मेरे कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एक शो जीता। कल्पना कीजिए कि आप इतने छोटे हैं कि जब आपका पसंदीदा खिलाड़ी नहीं जीतता है तो आप गाली देने और धमकी देने लगते हैं। मैं चाहे कुछ भी करूं लोगों को सिर्फ नफरत करना और गाली देना पसंद है। हर्ष को ना निकालती तो प्यार में अंधी निकाल दिया तो धोखेबाज। पूरब को जीतने देती तो बेवकूफ जीतने नहीं दिया तो धोखेबाज। नफरत ने मुझे पहले कभी नहीं रोका यह अब कभी नहीं रोकेगी।”

सोशल मीडिया पर The Traitors जीतने के बाद उर्फी जावेद चर्चा में आ गई है और फैंस उनकी जीत से काफी खुश है।

Exit mobile version