Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला का जब भी नाम लिया जाएगा तो डाकू महाराज का गाना Dabidi Dabidi में उनके अंदाज का खुमार लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। इस सबके बीच एक बार फिर सिजलिंग अंदाज से फैंस के दिलों को कत्ल करने के लिए Urvashi Rautela आ गई है। दरअसल Sunny Deol की फिल्म जाट में फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज मिला है जहां एक्ट्रेस का तबाही लुक सामने आया। Jaat Song टच किया जारी कर दिया गया है जिसमें एक्ट्रेस फैंस को मदहोश बनाने के लिए आ चुकी हैं। इसे देख लोगों का हाल बेहाल नजर आ रहा है।
जाट सॉन्ग Touch Kiya में उर्वशी रौतेला को देख चौंधिया गई नजरें
Credit- Zee Music Company
जहां तक बात करें Urvashi Rautela के ‘टच किया’ सॉन्ग की तो इसमें रेड रिवीलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस तबाही मचाती हुई नजर आ रही है। उनक एक्सप्रेशन से लेकर जानलेवा डांस तक किसी के भी होश को उड़ा देने के लिए काफी है। Jaat Song Touch Kiya में उर्वशी रौतेला का यह सिजलिंग अवतार उनके चाहने वाले के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। उर्वशी के डांस को देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस दिल हारने पर मजबूर हो जाएंगे।
‘Jaat Song’ टच किया को देख थिरक उठे Urvashi Rautela के फैंस

Touch Kiya सॉन्ग को देखने के बाद लोग थिरकने के लिए मजबूर हो गए हैं और यह निश्चित तौर पर ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में शुमार होने वाला है। जहां एक तरफ सनी देओल और रणदीप हुड्डा की भिड़ंत तो दूसरी तरफ उर्वशी रौतेला का जबर्दस्त अंदाज इसे और भी खास बना देने के लिए काफी है। यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। जहां लोगों का कहना है कि यह चार्ट बस्टर है तो वहीं एक फैन ने लिखा सिस्टम फाड़ देंगे। उर्वशी के इस गाने को देख इतना तो तय है कि आइटम सॉन्ग के मामले में एक्ट्रेस का वाकई कोई जवाब नहीं है। अपने एक्सप्रेशन और अदाओं से वह लोगों को लुभाना बखूबी जानती है।
बात करें Gopichand Malineni के निर्देशन में बनी Jaat की तो इसमें Sunny Deol रणदीप हुड्डा का आमना सामना होने वाला है। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में तबाही मचाने के लिए आ रही है।