Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बहुत जल्द ‘डाकू महाराज’ (Daaku Maharaaj) फिल्म में नजर आने वाली है और इसमें उनके साथ Nandamuri Balakrishna दिखाई देंगे। ऐसे में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री को देखने के लिए अगर आप भी इंतजार कर रहे थे तो आपकी तमन्ना पूरी हो गई है क्योंकि इस फिल्म के गाने चिन्नी का लिरिक्स वीडियो जारी किया गया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। खुद उर्वशी रौतेला ने इसकी जानकारी फैंस को दी है और उन्होंने इसे दिल को छू लेने वाला गाना बताया है। खास बात यह है कि इसे विशाल मिश्रा ने आवाज दी है। आइए देखते हैं आखिर क्या है उर्वशी रौतेला के फैंस के लिए तोहफा।
Daaku Maharaaj का Chinni को लेकर Urvashi Rautela ने कहीं ये बात
उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “डाकू महाराज का गाना चिन्नी रिलीज हो गया है। एक ऐसा गाना जो आपकी रूह को छू लेगा और हमेशा आपके साथ रहेगा। इस गाने में Nandamuri Balakrishna के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है और उर्वशी रौतेला फैंस के बीच चर्चा में आ गई है। फिल्म में वह क्या धमाल मचाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। वहीं बात करें चिन्नी गाने की तो इसके विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। डाकू महाराजा फिल्म का यह गाना फिलहाल चर्चा में है।
Urvashi Rautela के Daaku Maharaaj Chinni गाने को फैंस से मिल रहा खूब प्यार
Credit- Aditya Music
जहां तक डाकू महाराज फिल्म के इस गाने की बात करें तो इसे सुनने के बाद फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। विशाल मिश्रा की आवाज निश्चित तौर पर फैंस को मदहोश कर देने के लिए काफी है। जहां तक बात करें उर्वशी रौतेला की डाकू महाराज की तो यह फिल्म 12 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है और इस फिल्म में उर्वशी रौतेला को देखना निश्चित तौर पर दिलचस्प होने वाला है। एक बार फिर बाप और बेटी की कहानी में बॉबी देओल नजर आएंगे। उर्वशी अपना जादू चलाने के लिए आ रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।