Urvashi Rautela: जब डांस और ग्लैमर की बात आती है तो निश्चित तौर पर उर्वशी रौतेला का नाम टॉप पर शुमार है। वह बोलने से छक्के छुड़ाना बखूबी जानती है। ऐसे में न्यू ईयर 2025 के मौके पर कोलकाता में वह सुनामी मचाती हुई नजर आई और Urvashi Rautela का लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद यूजर्स तमन्ना भाटिया से उनकी तुलना करने लगे। दरअसल इस वीडियो में उर्वशी रौतेला Tamannaah Bhatia के सॉन्ग ‘Aaj Ki Raat‘ पर जबरदस्त धमाल मचाती हुई नजर आई जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस के पसीने छूट गए है।
तमन्ना भाटिया के ‘आज की रात’ पर Urvashi Rautela ने हूक स्टेप को किया कॉपी
उर्वशी रौतेला के इस वीडियो की बात करें तो इसमें वह लाल सिक्विन ड्रेस में नजर आ रही है। इस ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट में Urvashi Rautela अपने बालों के साथ खेलती हुई दिखी। एक के बाद एक परफॉर्मेंस से वहां बैठे दर्शकों को दीवाना बना रही है। न्यू ईयर कंसर्ट से कोलकाता के इस वीडियो में यह कहा जाता है कि सारा जमाना उर्वशी का हुआ दीवाना। वहीं वीडियो में आप देखेंगे की उर्वशी रौतेला Tamannaah Bhatia के गाने Aaj Ki Raat पर जबरदस्त डांस करती है। वह हर हूक स्टेप को बखूबी फॉलो करती हैं। तमन्ना भाटिया के आज की रात गाने पर Urvashi Rautela का डांस निश्चित तौर पर आपके भी दिल को जीतने के लिए काफी है।
Tamannaah Bhatia के सॉन्ग Aaj Ki Raat पर उर्वशी रौतेला ने जीत लिया दिल
Urvashi Rautela ‘आज की रात वीडियो’ को 75000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 1.6 मिलीयन व्यूज मिले हैं। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “चलती फिरती कोकीन।” तो एक ने लिखा कोकीन से कम नहीं लग रही हो। एक यूजर ने कहा इसलिए आप बॉलीवुड ब्यूटी हो तो एक ने कहा वह मस्त। एक यूजर ने कहा तमन्ना भाटिया आउट उर्वशी रौतेला इन तो एक फैन ने कहा, “सबके मन को लुभाती हुई एक अदाकारा।” बाकी यूजर्स भी तमन्ना भाटिया के आगे उर्वशी रौतेला की तारीफ करते दिखते हैं।
Urvashi Rautela हर बार डांस और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में आ जाती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है जिसमें वह Tamannaah Bhatia के सॉन्ग ‘आज की रात’ से लोगों के बीच खलबली मचाने में कामयाब हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं