Urvashi Rautela: डाकू महाराज फिल्म में बहुत जल्दी नजर आने वाली उर्वशी रौतेला का गाना Dabidi Dibidi बीते दिन रिलीज किया गया जिसमें उनकी बोल्डनेस को देखने के बाद फैंस घायल हो गए। वहीं इस सब के बीच वह अपनी मां के साथ जश्न मनाती हुई नजर आई। दरअसल अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर ब्लू ड्रेस में Urvashi Rautela सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है। कहने में दो राय नहीं है कि उनका यह विंटर लुक देखने लायक है। इस दौरान उर्वशी रौतेला पैपराजी को केक खिलाती भी नजर आई। आइए देखते हैं क्यों चर्चा में है।
डाकू महाराज के Dabidi Dibidi Song के बाद दिखा Urvashi Rautela का बवाल लुक
वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो Instant Bollywood इंस्टाग्राम चैनल से इसे जारी किया गया है जिसमें उर्वशी रौतेला अपनी मां के साथ उनके बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट करती हुई दिख रही हैं। जहां उर्वशी ब्लू कलर की फुल स्लीव ड्रेस में नजर आ रही है। विंटर सीजन के लिए उनका यह लुक बेस्ट है और अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से एक बार फिर यह साबित कर गई की क्यों वह फैशन आइकन है। वहीं दूसरी तरफ Urvashi Rautela अपने लुक को शाइनी मेकअप और हेयर बैंड से कंप्लीट टच देती दिखी Daaku Maharaaj के Dabidi Dibidi गाने के अलावा अपने फैशन से भी वह लाइमलाइट बटोर लेती है।
उर्वशी रौतेला का Daaku Maharaaj के Dabidi Dibidi गाने में दिखा बोल्ड अंदाज
दरअसल Urvashi Rautela का बीते दिन डाकू महाराज फिल्म का गाना Dabidi Dibidi रिलीज किया गया। इस लिरिकल वीडियो में उर्वशी रौतेला Nandamuri Balakrishna के साथ धमाल मचाती दिखी। उनकी हॉटनेस देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस का बुरा हाल है। गाने में वह अपने हर एक अंदाज से क्लीन बोल्ड कर रही है और देखने वाले तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक से बढ़कर एक बोल्ट अवतार में गाने में Urvashi Rautela का लुक देख लोग दिल थामने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि इस सब के बीच ब्लू ड्रेस में एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।