Home मनोरंजन Varun Dhawan: ना जन्मदिन ना फिल्म रिलीज फिर भी गूगल पर क्यों...

Varun Dhawan: ना जन्मदिन ना फिल्म रिलीज फिर भी गूगल पर क्यों ट्रेंड में हैं ‘बॉर्डर 2’ एक्टर, बॉलीवुड पीआर के टॉक्सिक साइड की हो रही थू-थू

Varun Dhawan: वरुण धवन की एक्टिंग को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं हेटर्स को जहां एक तरफ बॉर्डर 2 एक्टर ने खुद मुंह तोड़ जवाब दिया है तो वहीं दूसरी तरफ यह खुलासा किया गया कि उनके खिलाफ पीआर को पैसे दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल्स।

Varun Dhawan
Photo Credit- Google Varun Dhawan

Varun Dhawan: वरुण धवन बहुत जल्द बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म 23 जनवरी को दस्तक देने के लिए तैयार है लेकिन इस सबके बीच आखिर क्यों गूगल पर वह ट्रेंड कर रहे हैं। ना उनकी फिल्म रिलीज हुई है ना उनका जन्मदिन है फिर भी यूजर्स क्यों उन्हें सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है और क्यों लोग बॉलीवुड के टॉक्सिक पीआर की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके साथ ही वरुण धवन अपनी हाजिर जवाबी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। आइए जानते हैं आखिर पूरी डिटेल्स क्या है।

क्या Varun Dhawan के खिलाफ चल रहा नेगेटिव पीआर

जहां वरुण धवन को लेकर एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके साथ ही लोगों का कहना है कि बॉर्डर 2 में वरुण की एक्टिंग को लेकर पहले ही साजिश की जा रही है। इसके साथ इंस्टेंट बॉलीवुड इंस्टाग्राम चैनल से इसे शेयर करते हुए कहा कि “क्या वरुण धवन के खिलाफ एक पेड़ बदनामी कैंपेन चलाया जा रहा है। वहीं आगे लिखा गया, “स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि कथित तौर पर इनफ्लुएंसर्स को वरुण धवन की आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को टारगेट करने के लिए एक ब्रीफ भेजा जा रहा है। उन्हें अपमानजनक शब्दों से बॉडी शेमिंग करने से लेकर फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी एक्टिंग के प्लान रिव्यू तक यह बहुत ही घटिया हरकत है। क्या फिल्म आलोचना इस स्तर पर आ गई है अब समय आ गया कि हम बॉलीवुड पीआर के इस जहरीले पहलू का पर्दाफाश करें।”

वरुण धवन ने दिया हेट को मुंहतोड़ जवाब

वरुण धवन को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “भाई आपकी एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं लोग उसके लिए क्या बोलेंगे।” इस पर वरुण धवन ने जवाब दिया यही सवाल ने गाना हिट कर दी सब इंजॉय कर रहे हैं रब दी मेहर।” दरअसल कुछ यूजर्स द्वारा वरुण धवन की एक्टिंग स्किल पर सवाल उठाने और उन्हें ट्रोल करना फिलहाल सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बन गई है जिस पर एक्टर ने खुद प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि वरुण धवन अगली बार सनी देओल दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं जो 23 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Exit mobile version