Vedang Raina: बॉलीवुड की दुनिया में अक्सर दो लोगों के बीच रिश्ते की खबरें आती है और यह सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाती है। कुछ ऐसा ही फिलहाल वेदांग रैना और खुशी कपूर का रिलेशन है जिसे लेकर लोग बातें बनाने में पीछे नहीं हैं। हालांकि इस सब के बीच अब एक नए वीडियो ने इसे एक और मोड़ दिया है जहां वेदांग रैना खुशी कपूर नहीं बल्कि राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन के साथ देखी गई जो अपनी खूबसूरती को लेकर लंबे समय से लगातार फैंस के बीच बनी हुई है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी डिटेल्स।
नाओमिका सरन ने बिना कुछ बोले वेदांग रैना के साथ पैप्स को किया इग्नोर
इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया, “न्यू रील कपल अलर्ट वेदांग रैना नाओमिका सरन।” जहां मैडॉक ऑफिस के बाहर उन्हें पोस्ट मूवी स्क्रिप्ट नरेशन के बाद स्पॉट किया गया। हालांकि इस दौरान जब पैपराजी नाओमिका को रोकने की कोशिश की और आवाज लगाया तो वह बिना कुछ बोले कार में बैठ गई। इस दौरान नाओमिका के चेहरे पर मास्क लगा रखी थी। वहीं यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
Vedang Raina और नाओमिका सरन को लेकर क्यों हो रही बातें
जहां वेदांग रैना के इस वीडियो को देखकर कुछ लोग न्यू कपल अलर्ट कह रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि खुशी कपूर के बाद यह दोनों साथ आ चुके हैं हालांकि या सिर्फ बनी बनाई बातें हैं। जहां तक बात करें वेदांग रैना और नाओमिका सरन की तो कहा जा रहा है कि यह कोलैबोरेशन मैडॉक फिल्म के तहत आने वाली एक रोमांटिक कॉमेडी के लिए है। दरअसल दिनेश विजन स्त्री जैसी हिट फिल्मों को देकर इंडस्ट्री में अपनी धाकड़ पहचान बना चुके है। वहीं सोर्स की माने तो अनटाइटल फिल्म की शूटिंग 2026 में हो सकती है लेकिन फिलहाल मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
